whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार के CM को RJD में आने के लिए लालू का ऑफर, जानें क्या बोले नीतीश?

Bihar Politics: लालू यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा वे साथ आएं और काम करें। वहीं इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा 2025 में एक बार फिर से नीतीश ही सीएम बनेंगे। कोई कहीं नहीं जा रहा।
01:29 PM Jan 02, 2025 IST | Rakesh Choudhary
बिहार के cm को rjd में आने के लिए लालू का ऑफर  जानें क्या बोले नीतीश
Lalu Prasad Yadav and Nitish Kumar

Lalu Prasad Yadav offer to Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के लिए तो हमारे दरवाजे खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे। इस पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वो ही जानें।

Advertisement

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कहा हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे। लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वो ही जानें। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। जब लालू यादव का बयान आया तो इस पर तेजस्वी ने कहा लालू जी ने यह बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। आप लोग रोज पूछते हैं तो क्या बोलेंगे? इधर कांग्रेस नेता और विधायक शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार को गांधीवादी बताया है। उन्होंने कहा जो भी गांधीवादी हैं, वे हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।

लालू के ऑफर पर सीएम ने जोड़े हाथ

इस बीच सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर पर सवाल किया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा आज शपथ का दिन है, पाॅलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा सरकार की विदाई तय है। नए साल में नई सरकार बनाएंगे। इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बिहार को 2025 में मिलेगी सड़कों की सौगात, मार्च में शुरू होगा पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड

Advertisement

बीजेपी की प्रतिक्रिया जान लीजिए

वहीं लालू यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं। कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है? लालू डरे हुए हैं कि एनडीए ने उनको लोकसभा चुनाव में हराया था, ये फिर से हरा देंगे।

लालू यादव के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने 24 दिसंबर को खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। अगर नीतीश कुमार सांपद्रायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा राजनीति में कुछ भी संभव है। हालांकि उनके इस बयान के कुछ दिन बाद ही सीएम ने ऑफर को ठुकरा दिया था।

ये भी पढ़ेंः बिहार में अटके हुए हैं इन 14 हाइवे प्रोजेक्ट के काम; जानिए क्या बोली केंद्र सरकार?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो