Bihar: लोजपा रामविलास के नेता हुलास पांडे के घर ED की रेड, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
ED carried searches at three locations linked to Hulas Pandey: लोजपा रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। शुक्रवार को पटना स्थित एक्सप्रेशन एग्जॉटिका अपार्टमेंट में हुलास के घर ईडी की टीम पहुंची। टीम ने फ्लैट के हर कमरे को खंगाला। ईडी की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में हुलास के घर पर ये रेड की गई है।
पूर्व विधायक और बाहुबली नेता के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड से बिहार की राजनीति में हड़कंप
जानकारी के अनुसार हुलास पांडे के पटना में दो और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर एक साथ ED की टीम ने छापेमारी की है। पांडे से जुड़े तीन जगहों पर एक साथ ईडी की रेड ने बिहार की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। बता दें बिहार की राजनीति में पांडे का अलग ही रौब है, पूर्व विधायक और बाहुबली नेताओं में उनकी गिनती होती है।
ये भी पढ़ें: ‘अगर पुलिस की लाठी चलेगी तो…’, BPSC स्टूडेंट्स के मार्च पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
चिराग पासवान की पार्टी के नेता हुलास पांडेय के घर ED की रेड, बेंगलुरु और दिल्ली में छापेमारी #ED #chiragpaswan #4pmnewsnetwork pic.twitter.com/9rBdKxYF1l
— 4PM News Network (@4pmnews_network) December 27, 2024
सुनील पांडे के भाई हैं हुलास पांडे
ईडी सूत्रों के अनुसार अहम दस्तावेज मिलने के बाद जांच एजेंसी ने पांडे के यहां रेड की है। वह बाहुबली नेता सुनील पांडे के छोटे भाई हैं। बतादें सुनील पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, पांडे के दूसरे भाई संतोष पांडे का कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार है। हुलास पांडे रोहतास जिले के नावाडिह गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता कामेश्वर पांडे की हत्या की गई थी।
ये भी पढ़ें: Bihar: पटना के पाटलिपुत्र स्कूल की एलुमनाई मीट में जुटे पुराने छात्र, यादें हुईं ताजा