बिहार की जमुई सीट पर NDA का प्रत्याशी घोषित, चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को दिया टिकट
Lok Sabha Election 2024 Bihar: बिहार की जमुई लोकसभा सीट के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को यहां से टिकट दिया है। एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है।
जमुई से फिलहाल खुद चिराग पासवान सांसद हैं। लेकिन इस बार उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गठबंधन के तहत चिराग की पार्टी के खाते में पांच सीट आई हैं। बाकी तीन सीट समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली हैं। इन पर अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि जमुई में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
टिकट मिलने के बाद क्या बोले भारती
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अरुण भारती ने एक्स पर एक पोस्ट में चिराग को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा कि जमुई के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। चिराग पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पाने में अपनी ओर से पूरा योगदान दूंगा। मुझे भरोसा है कि जमुई की जनता लोकसभा चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
ये भी पढ़ें: वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे चुनाव... टिकट कटने के बाद लिया बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें: कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? आजम खान की सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
ये भी पढ़ें: 10 साल में ही घट गया था नेहरू का जलवा; कैसा था दूसरे आम चुनाव?
ये भी पढ़ें: पंजाब में अकाली दल से नहीं बन पाई बात, भाजपा अकेले लड़ेगी चुनाव