whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान

Bihar Seat Sharing: बिहार में एनडीए ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों में पेंच फंस गया है। कई सीटों पर मामला फंसा हुआ है।
02:18 PM Mar 18, 2024 IST | Achyut Kumar
बिहार  एक दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे nda के सहयोगी  कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान
नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में अभी तक एनडीए की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। इसकी वजह यह है कि अभी तक सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं हो पाई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 और  उपेंद्र कुशवाहा-जीतनराम मांझी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement

काराकाट और गया सीट छोड़ सकती है जेडीयू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को काराकाट और गया सिटिंग सीट छोड़नी है। कुशवाहा को काराकाट और मांझी को गया सीट मिलनी है। वहीं, जेडीयू औरंगाबाद या शिवहर सीट मांग रही है। दोनों बीजेपी की सिटिंग सीटें हैं।

जेडीयू की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया दावा

जेडीयू की एक अन्य सिटिंग सीट पर  उपेेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है। कुशवाहा एक और सीट सिवान या सीतामढ़ी मांग रहे हैं। ऐसे में जेडीयू की सीटें कम होकर 15 हो जाएंगी। एलजेपी कोटे की नवादा सीट बीजेपी अपने पास ले रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लालू यादव जिस सीट से पहली बार बने सांसद, अब वहीं से बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं चुनाव

Advertisement

मुकेश सहनी को अपने कोटे से सीट देगी बीजेपी

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख  मुकेश सहनी अगर एनडीए में आए तो बीजेपी उसे अपने कोटे से एक सीट देगी। इससे बीजेपी की सीटें 17 से 16 हो जाएंगी। किशनगंज सीट जेडीयू हार गई थी, लेकिन बीजेपी ने जेडीयू को फिर से ऑफर की है।

बिहार में कितने चरण में होंगे चुनाव?

बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। यहां सभी सात चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 19 अप्रैल को, जबकि अंतिम चरण में एक जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, नालंदा, आरा, सासाराम, बक्सर और काराकाट में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में गुटबाजी तेज, नाराज 12 विधायकों ने की बैठक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो