whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अररिया में रहना है तो...', बयान देने वाले बीजेपी सांसद के घर पिस्टल लेकर घुसा शख्स

Araria MP Pradeep Kumar Singh House: अररिया सांसद के घर एक शख्स अचानक पिस्टल लेकर पहुंच गया। जिसे देख दहशत फैल गई।
06:58 PM Oct 22, 2024 IST | Pushpendra Sharma
 अररिया में रहना है तो      बयान देने वाले बीजेपी सांसद के घर पिस्टल लेकर घुसा शख्स

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट 

Advertisement

Araria MP Pradeep Kumar Singh House: बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के घर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अचानक हड़कंप मच गया। यहां एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर पहुंचा। उसे देख लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि शख्स सांसद को जान से मारने की नीयत से घुसा था। हालांकि उसे सांसद के सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने सूझबूझ से धर-दबोचा।

बनगामा का रहने वाला है अब्दुल्ला

बताया जा रहा है कि शख्स का नाम अब्दुल्ला है और वह बनगामा का रहने वाला है। पिस्टल लेकर पहुंचे युवक की सूचना मिलने पर ASP रामपुकार सिंह वहां पहुंचे और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। अब्दुल्ला से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा...

बता दें कि हाल ही में अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा। हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिरकत की थी।

Advertisement

सांसद ने जताया जान को खतरा 

सांसद का कहना है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने पहले भी अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि जब वह जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक शख्स छत के रास्ते से घर में अंदर आ गया। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। जब उसकी जांच की गई तो कमर से पिस्टल बरामद हुई।

ये भी पढ़ें: बिहार में खेलते बच्चे ने सांप को मुंह में डाला, आगे जो हुआ सन्न रह गए सब

कौन हैं प्रदीप कुमार सिंह?

प्रदीप कुमार सिंह 2009 से लोकसभा सांसद रहे हैं। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी। वह इससे पहले 2005 में बिहार विधानसभा में विधायक रह चुके हैं। प्रदीप कुमार रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति के सदस्य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी हैं।

ये भी पढ़ें: अमित कात्याल कौन? लालू यादव का करीबी निकला बिहार का धनकुबेर, ED ने जब्त की संपत्ति

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो