whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: छात्र के अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़, पुलिस ने बताई ये वजह...

Bihar Student Finds Rs 87 Crore Bank Balance: मुजफ्फरपुर का ये छात्र अपने अकाउंट से 500 रुपए निकालने गया था। लेकिन अपने अकाउंट में करोड़ों रुपए बैलेंस देख उसके होश उड़ गए।
10:31 PM Dec 18, 2024 IST | Amit Kasana
bihar  छात्र के अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़  पुलिस ने बताई ये वजह

Bihar Student Finds Rs 87 Crore Bank Balance: बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में एक छात्र के उस समय होश उड़ गए जब उसके बैंक में अचानक 87.65 करोड़ रुपये आ गए। इतनी अधिक रकम देखकर वह घबरा गया। हालांकि करीब पांच घंटे बाद ये रकम उसके अकाउंट से वापस निकाल ली गई। अब बैंक अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं किस अकाउंट से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन हुआ था।

Advertisement

दरअसल, ये पूरा मामला सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी का है। यहां रहने वाला सैफ अली स्थानीय सुविधा केंद्र पहुंचा और केंद्र कर्मचारी से अपने अकाउंट से 500 रुपए निकालने की बात कही। इस दौरान केंद्र कर्मचारी ने बताया कि उसके अकाउंट में 87.65 करोड़ रुपये हैं। ये सुनकर सैफ के होश उड़ गए और वह वापस भागता हुआ घर पहुंचा।

Advertisement

परिजनों ने बैंक में की की मामले की शिकायत

सैफ के अनुसार उसके अकाउंट में करीब 600 रुपये बैलेंस था। परिजनों को इस बात का पता लगने पर मामले की शिकायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में की गई। इस सब के बीच करीब पांच घंटे बीत गए। बैंक ने जांच की तो 87.65 करोड़ की रकम वापस जा चुकी थी। बैंक अधिकारियों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ये मामला साइबर ठगी का लग रहा है।

Advertisement

इतनी अधिक रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियां अलर्ट

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किस अकाउंट से छात्र के खाते में ये लेनदेन हुआ। बिहार पुलिस के साइबर एक्सपर्ट इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इतना अधिक रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियों हरकत में आ गई हैं। बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar NEET 2024 को लेकर बड़ा अपडेट! यहां जानें PG काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी सूचना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो