whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश

Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed: मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
05:36 PM Dec 02, 2024 IST | Pooja Mishra
bihar  ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह  ऐसे हुआ पर्दफाश

Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ट्रेन टिकट टेम्परिंग करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। यह गिरोह लोकल ट्रेन की टिकट को टेंपरिंग कर उसे लंबी दूरी की टिकट बनाते थे। फिर इसी टिकट को काउंटर पर खड़े भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सैकड़ों मोहर, जाली टिकट और कई मोबाइल फोन बरामद हुए है।

Advertisement

थोड़ा अगल तरीके से काम करता था गिरोह

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के अपराध करने का तरीका थोड़ा अगल था। पहले गिरोह का एक सदस्य किसी भी व्यस्त रेलवे जंक्शन से पास के ही किसी दूसरे स्टेशन की लोकल टिकट खरीद लेता था। इसके बाद गिरोह का दूसरा सदस्य उस लोकल ट्रेन टिकट को लंबी दूरी के अंतर्राज्यीय ट्रेन टिकट में बदलता था। इसके बाद गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर खड़े लोगों को झासा देकर ये टिकट उन्हें बेच देते है।

यह भी पढ़ें: Bihar Paper Leak: CHO एग्जाम पेपर लीक कांड में ऑनलाइन सेंटरों पर रेड, अब परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा

Advertisement

ऐसे हुआ गिरोह का पर्दफाश

इस गिरोह के काले कारनामे का पर्दफाश तब हुआ जब एक यात्री ने अपने 2 महीने पहले खरीदी ट्रेन टिकट को वापस करने गया। तब उसे पता चला कि उसका टिकट टेंपरिंग किया हुआ है। इसके बाद उस यात्री ने मुजफ्फरपुर के थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए केस का अनुसंधान शुरू किया। अखिरकार 2 महीने के अथक प्रयास के बाद मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम को पटना के गोरिया टोली इलाके के होटल में गिरोह के 4 सदस्यों के ठिकाने के बारे में पता चला। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की और गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दी है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो