whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NIA को मिली बड़ी कामयाबी, वॉन्टेड माओवादी चढ़ा हत्थे; ग्रेनेड मॉडिफाई कर नक्सलियों को करता था सप्लाई

Bihar Crime News: बिहार में 2021 में बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला था। इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। कई आरोपियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। कुछ आरोपियों की तलाश एनआईए को थी। पता लगा था कि ये आरोपी नक्सलियों को हथियार सप्लाई करते थे। इस मामले में एनआईए को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।
10:35 PM Jul 24, 2024 IST | Parmod chaudhary
nia को मिली बड़ी कामयाबी  वॉन्टेड माओवादी चढ़ा हत्थे  ग्रेनेड मॉडिफाई कर नक्सलियों को करता था सप्लाई

Bihar Crime: एनआईए को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार में हथियारों की बरामदगी के मामले की जांच कर रही एनआईए को अब वॉन्टेड माओवादी हाथ लग गया है। यह माओवादी पल भर में बम बनाने में माहिर बताया जा रहा है। वहीं, यह ग्रेनेड को मॉडिफाई करके नक्सलियों को सप्लाई करता था। वरिष्ठ सीपीआई (माओवादी) नेता उदय जी उर्फ ​​राजेश कुमार सिन्हा को एनआईए ने दबोच लिया है। जांच एजेंसी को लंबे समय से उसकी तलाश थी। 2021 में एनआईए ने बिहार से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक पकड़े थे। आरोपी तभी से फरार था। बताया जा रहा है कि आरोपी सीपीआई (माओवादी) के विशेष क्षेत्र समिति का सदस्य है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:नशे में धुत ड्राइवर ने मारी ऐसी टक्‍कर, कई मीटर दूर जाकर ग‍िरी मह‍िला, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीड‍ियो

आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और यूए (पी) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। यही नहीं, परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल नाम के आरोपी के ठिकाने से कई भड़काऊ लेख, उपकरण और कई प्रकार के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। ये आरोपी झारखंड के बूढ़ापहाड़ में एक माओवादी कैंप में भी जा चुका था। इस आरोपी की मिथिलेश मेहता उर्फ मिथिलेश वर्मा उर्फ भिखारी उर्फ गेहूदा के साथ भी मिलीभगत थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:पति के साथ सोती और सुबह देवर संग होती, एक ही महिला से शारीरिक संबंध बना रहे थे दोनों भाई

Advertisement

इस आरोपी ने मॉडिफाई हैंड ग्रेनेड मिथिलेश को दिए थे। बाद में पता लगा कि उदय जी ने ही परशुराम सिंह की वित्तीय और रसद सप्लाई करने में मदद की थी। उदय जी का दानापुर में एक ठिकाना मिला था, जिसमें वह हैंड ग्रेनड, बम और इनको मॉडिफाई करने का काम कर रहा था। जिसके बाद में नक्सलियों को इनकी सप्लाई की जाती थी।

5 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र किया था दाखिल

एनआईए के अनुसार आरोपियों की बड़ी साजिश के बारे में पता लग गया था। 5 आरोपी एनआईए के हत्थे चढ़ गए थे। संजय सिंह, परशुराम सिंह, प्रेम राज उर्फ ​​गौतम, मोहम्मद बदरुद्दीन और राकेश कुमार को एनआईए ने दबोच लिया था। सभी आरोपियों के खिलाफ दिसंबर 2021 में आरोप पत्र भी जांच एजेंसी दाखिल कर चुकी है। सीपीआई (माओवादी) के केंद्रीय समिति के सदस्य मिथिलेश मेहता की भूमिका सामने आने के बाद एनआईए ने जून 2022 में उसको भी हिरासत में ले लिया था। उदय जी एजेंसी के हाथ नहीं आ रहा था। उसे अब दबोच लिया गया है।

यह भी पढ़ें:विदेश जाने वालों को अब देना होगा क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानें ब्लैक मनी एक्ट का नया नियम कब से होगा लागू?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो