बिहार विधानमंडल में नीतीश सरकार ने पेश किया 32,507 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट; जानें कहां करेंगे कितना खर्च
Nitish Kumar Govt Presented Second Supplementary Budget: बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तरफ से राज्य का अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया है। बिहार विधानसभा के 5 दिनों के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन ही दोनों सदनों में राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया। नीतीश सरकार ने सदन में 32,506.90 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में एनुअल स्कीम के लिए 22,697.68 करोड़ रुपये और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 9,809.21 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है।
किसको मिला कितना बजट
अनुपूरक बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1114.94 करोड़ रुपये,सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 1063.23 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन-सात निश्चय-2 के लिए 1071.55 करोड़ रुपये और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वहीं अक्षर आंचल योजना के लिए 890.14 करोड़ रुपये और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए 861 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में गिरेगा तापमान! 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट
इन्होंने पेश किया अनुपूरक बजट
डिप्टी सीएम और वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री सम्राट चौधरी ने आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन के साथ विधानसभा और विधान परिषद में अनुपूरक बजट को पेश किया। जानकारी के अनुसार इस बजट पर गुरुवार को विधानसभा और शुक्रवार को विधान परिषद में चर्चा के बाद विनियोग आएगा।
नवनिर्वाचित विधायको ने ली शपथ
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले बिहार के 3 नवनिर्वाचित विधायकों इमामगंज से दीपा कुमारी (हम से.), बेलागंज से मनोरमा देवी (जदयू) और रामगढ़ से अशोक सिंह (भाजपा) ने अपने सदस्यता की शपथ ली। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आसन ग्रहण करने पहले सदन संचालन में सभी पार्टियों का सह योग मांगा है।