Bihar: 'सीएम नीतीश कुमार को अब हो जाना चाहिए रिटायर' पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने ऐसा क्यों कहा?
Mukesh Sahni: विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने सीएम को रिटायरमेंट की सलाह दे डाली है। वीआईपी प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब रिटायर हो जाना चाहिए और हम लोगों को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह दलित महादलित आती पिछड़ी जातियों के लिए काम करते हैं तो अब समय आ गया है कि उन्हें हमें ही अपना उत्तराधिकारी बना देना चाहिए। बता दें 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। बताया गया है कि सीएम की इस यात्रा के लिए कैबिनेट ने 225 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
ये भी पढ़ें: Bihar: बरौनी में अफसरों की लापरवाही से IOCL के पाइपलाइन में लीकेज, ग्रामीणों में मची डीजल लेने की लूट
अधिकारी चला रहे बिहार सरकार, जनप्रतिनिधि जीरो
सीएम के यात्रा खर्च पर सवाल करने पर मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री घूमने जा रहे हैं हर ठंडी में वह घूमने जाते हैं इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल सीएम ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने किसी भी सही चीज पर पैसा खर्च नहीं किया है। मुकेश सहनी ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि राज्य का अधिकारी वर्ग बिहार सरकार को चला रहा है।
मुकेश सहनी का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें मुकेश सहनी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 4 नवंबर को सहनी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वह किसी लखीसराय में किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बिहार में मुकेश सहनी लोगों के बीच सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार में 138 लोगों का एक ही बाप… हैरान कर देगा मुन्ना कुमार की कहानी का सच