पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी? बिहार पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
Pappu Yadav on Life Threat Calls: लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के मामले में बयान देने के बाद से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लगातार चर्चा में हैं। पप्पू यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं अब बिहार पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पप्पू यादव को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को बिहार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ दी है।
पूर्णियां सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले एक शख्स को पूर्णियां पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है ।#PappuYadav #biharnewstoday pic.twitter.com/bwZ9ChCqIy
— Sakshi (@sakkshiofficial) November 3, 2024
पप्पू यादव के घर की रेकी
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का कहना है कि बीती रात 11:30 बजे मेरे गांव खुर्दा में किसी अंजान शख्स ने रेकी की। रात 12 बजे तक वो मेरे घर के आस-पास घूम रहा है। परसों रात को मैं खुर्दा में ही था। मेरे कई दोस्तों से कहा गया कि आप पप्पू यादव को रोक लें, नहीं तो उन्हें मार देंगे। मैं पूर्णिया के एसपी और बिहार के प्रशासन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।
पूर्णियां सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले एक शख्स को पूर्णियां पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है ।#papuyadav #papuaviral #biharnewstoday pic.twitter.com/oudBonXNza
— Sakshi (@sakkshiofficial) November 3, 2024
पप्पू यादव ने दिया बयान
पप्पू यादव का कहना है कि मुझे नहीं पता कि पकड़ा गया शख्स कौन है? वो कौन सी गैंग से ताल्लुक रकता है, लेकिन मुझे कई बार अलग-अलग नंबर से फोन और SMS आए हैं। एक मयंका नाम का शख्स अक्सर मलेशिया से फोन करता है। कहता है कि रास्ते से हट जाओ वरना जान से मार देंगे।
पप्पू यादव ने अपने आवास मधेपुरा के खुर्दा गांव में रेकी करने का वीडियो जारी किए है।#papuyadav #papuaviral #biharnewstoday pic.twitter.com/LZhr7pXoUJ
— Sakshi (@sakkshiofficial) November 3, 2024
पप्पू यादव ने क्या कहा?
पप्पू यादव ने कहा कि दो दिन पहले मेरे आवास मधेपुरा के खुर्दा में रेकी की गई है। मेरे साथ-साथ परिवार के लोगों को भी धमकी दी गई है। पप्पू यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि धमकी देने वाला शख्स सिरफिरा है या नहीं, उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हो सकता है कि वो कुछ छिपा रहा हो। मलेशिया और कनाडा से फोन आना भी आश्चर्य की बात है। 14 अक्टूबर से लगातार धमकी जी रही है।
यह भी पढ़ें- ’10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?