'अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस के झंडे में', RJD पर जमकर बरसे पप्पू यादव
Pappu Yadav Statement On RJD Lalu Yadav : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सीट शेयरिंग के तहत राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) को पूर्णिमा मिला है, लेकिन कांग्रेस नेता पप्पू यादव इसी सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोंक रहे हैं। पप्पू यादव ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस के झंडे में।
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में दुश्मनी किस बात से है। ये मधेपुरा नहीं, पूर्णिया है। यहां की जनता को आजतक कोई चुनौती नहीं दे सकता है। हम मरे या जिये, हम आपकी (लालू यादव) इज्जत करते हैं, आपको मानते हैं। जब भी राजनीति में मदद की बात आएगी तो मैं जरूर करूंगा, लेकिन पप्पू यादव को लेकर इतनी नफरत क्यों? किस बात को लेकर नफरत है। राजनीति में तो नफरत नहीं देखी गई है। आप कौन सी दुश्मनी निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 22 घंटे पहले कांग्रेसी, अब भगवाधारी हुए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेंदर सिंह, एक दिन में आखिर ऐसा क्या हुआ?
#WATCH | Bihar: Congress leader Pappu Yadav says, "...No one can Challenge the people of Purnea. What kind of enmity is this from Papu Yadav, to whom you (Lalu Yadav) you're fighting? I have asked for just one seat and said if you're having a problem with Congress, I'll join you… pic.twitter.com/UdzZkJOPX6
— ANI (@ANI) April 3, 2024
देश बचाने या बेचने के लिए लड़ रहे हैं आप : पप्पू यादव
उन्होंने आगे कहा कि आप किससे लड़ रहे हैं। आप देश बचाने के लिए लड़ रहे या देश बेचने के लिए लड़ रहे हैं। हमने सिर्फ एक सीट मांगी थी। अगर आपको मेरे कांग्रेस में आने से दिक्कत है तो मैं आपकी पार्टी में आज जाता हूं, लेकिन मुझे पूर्णिया से टिकट दे दो। उन्होंने कहा कि मैं चार बार सांसद रह चुका हूं। आपने सुपौल, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा ले लिए, ताकि कहीं से भी कांग्रेस को टिकट देने का मौका न मिले।
यह भी पढ़ें : पहले स्टार प्रचारकों से हटाया, अब कांग्रेस से निकालेंगे, संजय निरुपम ने किया पलटवार
मेरा पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा : कांग्रेस नेता
पप्पू यादव ने आगे कहा कि अर्थी उठेगी पूर्णिया से और लिपटेगी कांग्रेस के झंडे में। मैंने यह सोचकर इंतजार किया और अपना नामांकन स्थगित कर दिया कि लालू यादव मुझे बेटे के रूप में आशीर्वाद देंगे, लेकिन पहला नामांकन उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ किया, मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। इनके लिए नरेंद्र मोदी से लेकर सबलोग अच्छे हैं, लेकिन पप्पू यादव नहीं।