'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर BJP के कार्यक्रम में हंगामा, गायिका देवी ने मांगी माफी; क्यों हुआ विवाद?
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी। मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थीं। गायिका देवी ने जैसे ही 'रघुपति राघव राजा राम' गीत गाना शुरू किया, इस पर विवाद हो गया। 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' जैसे ही देवी ने गुनगुनाया, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मंच पर हंगामा बढ़ गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए। कार्यक्रम में शोर-शराबा मचने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे और उनके बेटे शाश्वत चौबे ने बीचबचाव किया।
यह भी पढ़ें- पटना में BPSC ऑफिस के सामने लाठीचार्ज, PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे छात्र, Video
मंच से अश्वनी चौबे ने कार्यकर्ताओं को जैसे-तैसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी रहा। इसके बाद भोजपुरी गायिका देवी को मंच से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वे किसी को आहत करने के लिए यह गीत नहीं गा रही थीं। यदि किसी को कष्ट हुआ है तो उसके लिए माफी मांगती हैं। बाद में गायिका देवी ने यह गीत बीच में छोड़ दिया और दूसरा भजन गाने लगीं। कार्यक्रम के बाद कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती शताब्दी समारोह कार्यक्रम में इस प्रकार का गीत नहीं गाया जाना चाहिए था।
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) December 26, 2024
लालू यादव ने बीजेपी पर ली चुटकी
अब इस मामले में बिहार की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा के कार्यक्रम में हुए हंगामे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भाजपा को घेरा है। लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि पटना में कल गायिका देवी ने जब गांधी जी का भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- ‘जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं…तब तक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं’ बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा