whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं... बिहार से पीएम मोदी का इंडिया गठबंधन पर निशाना, पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें

PM Modi said in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने जमकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर के बयान पर कटाक्ष किया।
02:38 PM May 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं    बिहार से पीएम मोदी का इंडिया गठबंधन पर निशाना  पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें
M Modi in Bihar

PM Modi in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तीखा हमला बोला। पाकिस्तान को लेकर फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर के बयान पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है।

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

1- इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है।

2- पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कहते है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए, लेकिन उनके पास बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।

3- पीएम ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाले कमजोर, डरपोक और ​अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में कमल खिला दो 400 पार अपने आप हो जाएगा- कांग्रेस के गढ़ में गरजे अमित शाह

4-  इस दौरान नक्सलवाद को लेकर भी पीएम मोदी ने पहले की सरकारों को जिम्मेदार बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद को बर्दास्त किया है। पहले की सरकारों ने इसे पाला पोसा और जनता के खिलाफ ही इस्तेमाल किया। अपराध के कारण ही बिहार में करोबार चौपट हो गया।

5- जंगलराज का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज में जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था। NDA की सरकार बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए हैं।

6- मुजफ्फरपुर से पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।

7- पीएम ने पूछा की 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो। पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार में 50 हजार तक की आय पर एक पैसा भी टेक्ल नहीं देना पड़ता।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी रायबरेली से क्यों लड़ रहे चुनाव? कांग्रेस नेता ने रायबरेली आकर ही दिया जवाब

8- प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी सरकार ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी। सरकार ने घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचकर गरीब के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं।

9- पीएम ने कहा कि मोदी ने आपको डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है। इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इस योजना का नाम है- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना।

10- उन्होंने कहा कि छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी। पीएम मोदी ने कहा कि आपको जितनी बिजली चाहिए होगी आप इस्तेमाल करिए और बची हुई बिजली सरकार को बेच दीजिए। इससे आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

<

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो