whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को कोर्ट से जमानत मिली, I-PAC के दफ्तर पर पुलिस का छापा

Patna News: प्रशांत किशोर को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इसस पहले पुलिस ने उनको सुबह 4 बजे गांधी मैदान से अरेस्ट किया था। पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर की कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा है।
12:39 PM Jan 06, 2025 IST | Rakesh Choudhary
bpsc protest  प्रशांत किशोर को कोर्ट से जमानत मिली  i pac के दफ्तर पर पुलिस का छापा
BPSC Protest Prashant Kishor

Patna Police Raid on I-PAC Office: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें एसडीजेएम आरती उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इससे पहले गिरफ्तारी का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस बीच खबर है कि पटना में पुलिस ने प्रशांत किशोर के I-PAC कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ भी की।

Advertisement

मामले में पटना के डीएम चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी। प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में लेकर गई। हालांकि इस दौरान प्रशांत इलाज कराने से मना कर दिया। इसके बाद फतुहा कम्युनिटी सेंटर में उनका चेकअप कराया गया।

इस मामले पर अब राजनीति भी गरमा गई है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है, अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है। यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बिहार में भीषण ठंड का कहर, इन जिलों के DM ने बंद किए स्कूल; कब तक शुरू होगी पढ़ाई

Advertisement

बिहार सरकार भुगतेगी खामियाजा

ईमान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है, क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है? उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए हैं, सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी, उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए। ईमान ने कहा छात्रों की मांग पर फिर से परीक्षा कराई जानी चाहिए।

AIMIM प्रमुख ने कहा परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है, उसका वो पूरी तरह समर्थन करते हैं। ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल है और अफसर शाही हावी है। उन्होंने राज्य सरकार पर डंडे के बल पर सरकार चलाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः BPSC Protest: प्रशांत किशोर को जमानत मिली, 7 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे PK

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो