होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, चैट आई सामने

Pappu Yadav Death Threat : सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। इस बार उनके पीए के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आए। इस मामले में पीए ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की।
04:13 PM Nov 07, 2024 IST | Deepak Pandey
पप्पू यादव। (File Photo)
Advertisement

Pappu Yadav Death Threat : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले व्यक्ति ने पप्पू यादव के निजी संसदीय सचिव मो. सादिक आलम के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरे मैसेज भेजे। उनके पीए ने पुलिस से मामले की शिकायत की। धमकी की चैट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि इस चैट में क्या लिखा है?

Advertisement

निजी सचिव मो. सादिक आलम ने गुरुवार को कनाट पैलेस थाने में एक शिकायत पत्र दिया, जिसमें उन्होंने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिली धमकी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप चैट पर सांसद को सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप पर कोडी भाई लिखा है और डीपी पर लॉरेंस बिश्नाई की तस्वीर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी? बिहार पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

पप्पू यादव के पीए और धमकी देने वाले व्यक्ति में क्या हुई बात?

Advertisement

कोडी भाई - हेलो... हेलो
पीए - हां बताओ, कोई बात है क्या? आपने हेलो...हेलो बोला

कोडी भाई - पप्पू यादव बोल रहे हो क्या?
पीए - मैं उनका पीए मोहम्मद सादीक आलम बोल रहा हूं।

कोडी भाई - लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं।
पीए - हां बोलो क्या बोलना है आपको

कोडी भाई - पप्पू यादव को बोलना उनकी सुपारी मिली है, क्योंकि उन्होंने लॉरेंस गैंग को मिटाने की बात की थी।
पीए- ठीक है सुपारी आपको मिली है।

कोडी भाई - अब उनको बोल देना कि उनके आखिरी दिन बचे हैं। 6 लोगों ने सुपारी ली है।
पीए - ये 6 लोग, जिन्होंने सुपाली ली है कहां-कहां के हैं

कोडी भाई - उससे तुम्हें क्या काम।
पीए - नहीं भाई साहब, आपने ही बताया कि 6 लोगों ने सुपारी दी तो बस मैं आपसे यूं ही पूछ लिया।

कोडी भाई- तू मुझसे बयान ले रहा है क्या? जिस दिन मारूंगा, हम पकड़े जाएंगे, सब पता चल जाएगा कि हम कहां-कहां से थे। वैसे मैं तुमसे इतनी बात नहीं करना चाहता, पप्पू यादव से बात कराओ।

यह भी पढ़ें : Video: ‘ऐसा बयान क्यों देते हैं, जिससे…’, बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर क्यों कसा तंज

सांसद को पहले भी मिली थी धमकी

आपको बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव को धमकी मिली थी। उन्हें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का सपोर्ट करना भारी पड़ रहा है। पिछले दिनों एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर रहे नहीं तो जान से मार देंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
pappu yadav
Advertisement
Advertisement