whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 3 महिलाओं की मौत; ट्रैक पर बिखरे शव

Bihar Accident News: बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। तीन सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिलाएं ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थीं।
04:54 PM Jan 09, 2025 IST | Parmod chaudhary
बिहार में बड़ा हादसा  ट्रेन से कटकर 3 महिलाओं की मौत  ट्रैक पर बिखरे शव

Bihar News: बिहार के लखीसराय स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिलाएं श्राद्ध में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद महिलाओं के शव ट्रैक पर बिखर गए। मृतकों की पहचान 42 साल की पिपरिया निवासी संसर देवी, 55 साल की पीरगौरा निवासी चंपा देवी और 60 वर्षीय राधा देवी के तौर पर हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कितनी सीटों पर निर्णायक हैं जाट? केजरीवाल के OBC कार्ड खेलने के पीछे की रणनीति

बताया जा रही है कि तीनों सगी बहनें थीं। वे अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय पहुंची थीं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं। हादसा लखीसराय के किऊल-झाझा रेलखंड पर हुआ।

Advertisement

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर आप का कब खत्म होगा ‘वनवास’? कांग्रेस और बीजेपी लगा चुकी हैं हैट्रिक

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाएं ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में हादसे की सूचना रेलवे और पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रैक को पार करते समय सावधानी बरतें।

जमुई में एक और शख्स की मौत

जमुई के किउल-जसीडीह रेलखंड पर हादसा हुआ है, जिसके कारण 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। टेलवा बाजार हॉल्ट के पास गुरुवार दोपहर को एक शख्स धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस फिर भी शव को उठाने नहीं पहुंची। एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन लाश के ऊपर से गुजर गई। बाद में पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो