पटना में 3 करोड़ की Gold robbery का मास्टर माइंड गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से खुला भेद
Bihar Robbery News (अमिताभ कुमार ओझा ): 7 मार्च को पटना के भीड़भाड़ वाले डाकबंगला चौराहे के पास से दिनदहाड़े 3 करोड़ का सोना लूटने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना के मास्टर माइंड छात्र नेता सैयद अली रजा हाशमी को गिरफ्तार किया है। वह पूर्व में कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआई से जुड़ा रहा है। पुलिस का दावा है की पटना में हुई इस बड़ी लूट की घटना का मास्टर माइंड अली रजा हाशमी ही है। उसने अपने साथियो के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। जांच में पुलिस को अभी लूटा गया सोना बरामद नहीं हुआ है, पुलिस सोना बरामदगी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
Delhi gold merchant shot and robbed in Patna#Delhi #GoldMerchant #ShotDead #Robbery #Bihar #Patna #AhteshamAli #Crime #YesPunjabhttps://t.co/95ZdbYJMbX
.— YesPunjab.com (For Punjabi follow @BawaHs) (@yespunjab) March 8, 2024
गोली मारकर लूटा था 5 किलो सोना
जानकारी के अनुसार घटना 7 मार्च की है। पटना के फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा के पास दोपहर एक बजे दिल्ली के कारोबारी अंसार अली मुल्ला व उनके बेटे का कुछ बदमाशों ने रास्ता रोका। विरोध करने पर बदमाशों ने अंसार अली के बेटे के हाथ में गोली मारी और उससे करीब पांच किलो सोना लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की।
ये भी पढ़ें: 6 लोगों की जान लेने वाले गाजीपुर बस हादसे का असली सच आया सामने, कैसे लगी आग?
किया गया फोन सर्विलांस
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को सैयद अली रजा हाशमी दिखा। उसके फोन सर्विलांस किया गया तो वारदात के समय उसके फोन की लोकेशन भी घटनास्थल की मिली। पटना के सिटी एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया की घटनास्थल के सीसीटीवी में भी सैयद अली रजा हाशमी की तस्वीर आई थी। इसके अलावा अन्य उसके मूवमेंट को चेक किया गया, तो लूट में इस्तेमाल बाइक के साथ उसकी गतिविधियों भी संदिग्ध दिखी। इसके बाद की जांच में सामने आया की रमना रोड के पिली लौज में सैयद रजा हाशमी रहता था। जांच में पता चला कि हाशमी की पूरी वारदात का मास्टर माइंड है। सिटी एसपी के अनुसार घटना में शामिल चार अन्य अपराधियों की शिनाख्त हो गई है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापमारी की जा रही है। सैयद अली रजा हाशमी ने पटना यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की है।