PM Modi की बिहार में एंट्री से पहले Tejashwi Yadav ने दागे 7 सवाल, बोले- फिर होगी जुमलों की बरसात
Tejashwi Yadav questions to PM Modi: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में चुनावी पारा फिर से चढ़ने वाला है। दूसरे चरण की वोटिंग में जहां आज बिहार की 5 सीटों पर मतदान हो रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। हालांकि बिहार में पीएम मोदी की एंट्री से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवालों के तीर चलाने शुरू कर दिए हैं।
तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
आज सुबह तड़के ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से 7 सावल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज फिर से जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी से हर बिहारवासी के कुछ सवाल, जिसका जवाब अपने भाषण में जरूर दें।
आ गए मैदान में, जनता खड़ी है साथ
है भरोसा खुद पर, गरीबी बेरोजगारी को देंगे मात...जनता के हक के लिए अड़ेगें,लड़ेंगे,भिड़ेंगे
सामने हो दुश्मन हजार, हम जीत हासिल करेंगे#TejashwiYadav #india #Bihar pic.twitter.com/wRsJN0RKjt— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2024
तेजस्वी यादव के 7 सवाल
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से वोट मांगने की वजह से लेकर रोजगार, शिक्षा, बेरोजगारी और स्वास्थ सेवा सहित पिछले 10 सालों में हुए विकास का ब्यौरा मांगा है। तेजस्वी यादव के सभी सात सवाल उनके ट्वीट में मौजूद हैं। अब देखना होगा कि क्या पीएम मोदी इन सवालों के जवाब देते हैं या नहीं?
फिर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे है। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल 𝐏𝐌 है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। ये है जनता के कुछ…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 26, 2024
पीएम मोदी की रैली
बता दें कि इस महीने में प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार बिहार का रुख करने वाले हैं। आज पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बिहार के आररिया और मुंगेर में चुनावी रैली करेंगे। वहीं आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण की वोटिंग में भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, बांका और किशनगंज में मतदान चल रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी के सवाल और पीएम मोदी की रैली ने बिहार की सियासी सरगर्मी को हवा दे दी है।
Electrifying!
That’s the only word which can describe the atmosphere across Malda. The scorching heat was unable to prevent the sea of support which came to bless us.
I thank the people for this affection and assure that we will always work for their welfare. pic.twitter.com/g30HvQ3ZWF
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024