whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश को फिर से साथ लेने के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी? प्रशांत पर भी साधा निशाना

Tejashwi Yadav On BPSC Protest : बिहार में बीपीएससी स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रशांत किशोर ने भी छात्रों का समर्थन किया है। इस बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला।
02:22 PM Dec 30, 2024 IST | Deepak Pandey
नीतीश को फिर से साथ लेने के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी  प्रशांत पर भी साधा निशाना
Tejashwi Yadav (File Photo)

Tejashwi Yadav On BPSC Protest : बिहार में बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। पटना में पुलिस ने रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां बरसाईं और वाटर कैनन चलाया। इसे लेकर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में कोई सरकार है ही नहीं। मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं। किसी की सुनी नहीं जा रही है। बिहार में पेपर लीक हो रहा है। छात्रों के साथ गलत हो रहा है। पहले से BPSC सवाल के घेरे में है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दोबारा साथ में लेने का मतलब कुल्हाड़ी पर पैर मारना जैसा है।

यह भी पढ़ें : पटना में स्टूडेंट्स पर जमकर बरसीं पुलिस की लाठियां, BPSC प्रदर्शन मामले में PK के खिलाफ FIR, देखें Video

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले सदन में छात्रों का मुद्दा उठाया। राबड़ी देवी खुद तख्ती लेकर खड़ी हुई थीं। वे धरने में नहीं जा रहे हैं, लेकिन छात्रों ने उन्हें खुद बुलाया है। वे नैतिक समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा की बी टीम बनकर छात्रों को मोहरा बनाया।

Advertisement

बहरूपिया से सावधान रहें छात्र : तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि सरकार को मौका चाहिए था और बी टीम पहुंच गई, जिससे छात्रों पर एफआईआर करने का मौका मिल गया। कुछ लोग बहरूपिया बनकर छात्रों के आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें। तेजस्वी ने कहा कि वे खुद छात्रों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे।

होश में नहीं हैं सीएम : पूर्व डिप्टी सीएम

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं। वे न सदन में बोलते है और न ही मीडिया से बात करते हैं। बीपीएससी कुछ नहीं है, सब कुछ मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री कोई कारवाई नहीं करना चाहते हैं। गुजरात के रिटायर्ड अधिकारी को अध्यक्ष बनाया है। छात्र शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग अपना राजनीति चमकाने के लिए छात्रों को मोहरा बनाया।

यह भी पढ़ें : Video: पटना में BPSC छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी

'उनकी सरकार में न कोई पेपर हुआ और न ही कोई आंदोलन' 

उन्होंने आगे कहा कि जब बिहार में तेजस्वी यादव की 17 महीनों की सरकार थी तब न पेपर लीक हुआ और न ही कोई आंदोलन। सिर्फ परीक्षाएं हुईं और नियुक्ति पत्र बांटी गई। हर चुनाव चुनौती पूर्ण होता है। लोगों को काम में विश्वास है, जो उन्होंने 17 महीनों में करके दिखाया है। कहां है बिहार में डबल इंजन की सरकार? कहां हैं बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री? वे क्या काम कर रहे हैं?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो