whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP-Bihar Weather: बिहार के 19, UP के 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट; पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। अब मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
07:44 AM Nov 16, 2024 IST | Pooja Mishra
up bihar weather  बिहार के 19  up के 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट  पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

UP-Bihar Weather Update: इन दिनों देश में मौसम बहुत तेजी से करवट ले रहा है। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं कई मैदानी इलाकों में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कोहरे का भी प्रवेश हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की बात करें तो दोनों राज्यों में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दोनों राज्यों का तापमान काफी नीचे गिर गया है, जिससे यहां ठंड बढ़ने लगी है और कोहरा घना हो गया है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश का तापमान 15-30 के बीच रहेगा। वहीं बिहार का तापमान 17-30 के बीच रहेगा।

Advertisement

छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने राज्य के 19 जिलों के लिए घने कोहरे, धुंध और कुहासे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इनमें से 12 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 7 जिलों में कुहासा छाए रहने की आशंका जाहिर की है। यह इस साल मौसम विभाग द्वारा ठंड को लेकर जारी किया जाने वाला पहला अलर्ट है। विभाग ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी। इसकी वजह से अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है।

बिहार के इन जिलों को मिला अलर्ट

विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, दरभंगा, किशनगंज और अररिया जिलों में आज बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, सारण, वैशाली, सहरसा और कटिहार जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में 2 दिन घना कोहरा, गड़गड़ाहट-बिजली गिरने के साथ बरसेंगे बादल

Advertisement

यूपी के इन जिलों को कोहरे का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बलरामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, देवरिया, गोंडा, सिद्धार्थनगर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज और बस्ती के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने बताया कि अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, मऊ और बलिया में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो