UP के 20 शहरों में जोरदार बारिश, नोएडा में ओले गिरे, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Forecast: यूपी में पिछले 4 दिनों से बारिश का दौर जारी है। नोएडा में सीजन में पहली बार बारिश के साथ ओले गिरे। सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। झांसी में भी देर शाम ओलों की बारिश हुई। तेज हवाओं और बारिश के कारण गलन बढ़ गई है। वहीं काशी में ठंड के कारण बाबा विश्वनाथ को मखमली रजाई ओढ़ाई गई है। वहीं मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा हो गया, यहां मकान ढहने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह 32 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई है।
मौसम विभाग ने आज 42 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। शनिवार को बुलंदशहर, बदायूं, सहारनपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, हाथरस, वाराणसी, मेरठ, संभल, फिरोजाबाद, बिजनौर, गाजियाबाद, कुशीनगर, ललितपुर, पीलीभीत में बारिश हुई।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: IMD scientist Atul Kumar Singh says, "... In the last 24 hours, most places over western Uttar Pradesh and some places over eastern Uttar Pradesh witnessed rainfall. Today, light to moderate rainfall is likely over some places over western Uttar… pic.twitter.com/U0gxdvXhRY
— ANI (@ANI) December 28, 2024
इस बार लंबी चलेगी सर्दी
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की मानें तो अगले 48 से 72 घंटों में प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार है। प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं से सर्दी बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ फिर से आ रहा है, यदि यह ताकतवर रहता है तो फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी। सर्दी के दिनों में तापमान सामान्य से अधिक हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो सर्दी लंबी चलेगी, जिससे शीत लहर के दिन कम हो जाएंगे।
VIDEO | Rainfall lashes Prayagraj, Uttar Pradesh.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) #UttarPradesh #UttarPradeshRain pic.twitter.com/C5tbooFCGm
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2024
ये भी पढ़ेंः 2000 गाड़ियां फंसी, अटल टनल बंद, फ्लाइटें रद्द…हिमाचल-जम्मू कश्मीर में Snowfall के साइड इफेक्ट्स
बिहार में कई जिलों में बूंदाबांदी
बिहार में भी मौसम का मिजाज काफी दिनों से बदला-बदला सा है। पटना समेत प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। गांधी मैदान समेत राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बारिश और बादल छाए रहने से प्रदेश के 23 शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ेंः अलर्ट! 11 राज्यों में तूफानी हवाएं चलेंगी, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?