whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

विदेश में पढ़ाई के लिए 10 बैंक दे रहे सस्ता एजुकेशन लोन, आज ही करें अप्लाई

Cheapest Education Loan For Abroad Studies : अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो एजुकेशन लोन ले सकते हैं। लगभग सभी बैंक विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं। हम आपको कुछ ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जो विदेश में पढ़ाई के लिए सस्ती दर पर लोन देते हैं।
06:02 PM May 18, 2024 IST | Rajesh Bharti
विदेश में पढ़ाई के लिए 10 बैंक दे रहे सस्ता एजुकेशन लोन  आज ही करें अप्लाई
विदेश में पढ़ाई के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

10 Banks Are Giving Cheapest Education Loan For Abroad Studies : विदेश में पढ़ाई करना काफी महंगा होता है। पढ़ाई की फीस के अलावा वहां रहने और खाने-पीने का भी आर्थिक बोझ काफी पड़ता है। यही नहीं, फ्लाइट से आना-जाना भी काफी महंगा होता है। यही कारण है कि काफी स्टूडेंट विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा नहीं कर पाते। इस सपने को आप बैंक से एजुकेशन लोन लेकर पूरा कर सकते हैं। विदेश में पढ़ाई के लिए सस्ती दर पर एजुकेशन लोन कई बैंक दे रहे हैं। हालांकि इन बैंकों की कई शर्तें होती हैं। इन शर्तों को पूरा करने पर आप आसानी से एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

ये 10 बैंक दे रहे सस्ती ब्याज पर एजुकेशन लोन

1. Indian Bank

यह बैंक सालाना 8.6 फीसदी की ब्याज दर से विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो इसकी EMI 79,435 रुपये होगी।

2. IDFC First Bank

यह बैंक 9 फीसदी की सालाना ब्याज दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप इस बैंक से 7 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन देते हैं तो आपको EMI के रूप में 89,606 रुपये देने होंगे।

Education Loan

विदेश में पढ़ाई के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

3. Union bank of India

यूनियन बैंक सालाना 9.25 फीसदी की ब्याज दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 7 साल के लिए 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 81,081 रुपये की EMI देनी होगी।

4. Bank of Baroda

यह बैंक 9.7 फीसदी की दर से विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 7 साल के लिए 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 82,233 रुपये की EMI देनी होगी।

5. ICICI Bank

यह बैंक सालाना 10.25 फीसदी की ब्याज दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 50 लाख रुपये 7 साल के लिए लेते हैं तो इसकी EMI 83,653 रुपये होगी।

6. Canara Bank

केनरा बैंक सालाना 10.85 फीसदी की ब्याज दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 7 साल के लिए 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 85,218 रुपये की EMI देनी होगी।

7. State Bank of India

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक यह बैंक 11.15 फीसदी की सालाना दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप 7 साल के लिए 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 86,007 रुपये की EMI देनी होगी।

8. Bank of India

यह बैंक 11.85 फीसदी की सालाना दर से विदेश में पढ़ाई के लिए लोन दे रहा है। अगर आप इस बैंक से 7 साल के लिए 50 लाख रुपये लेते हैं तो आपको EMI के रूप में 87,863 रुपये देने होंगे।

9. HDFC Bank

यह बैंक सालाना 12.50 फीसदी की दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। इस बैंक से अगर आप 50 लाख रुपये का लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो 89,606 रुपये की EMI देनी होगी।

10. Axis Bank

एक्सिस बैंक 13.7 फीसदी की दर से एजुकेशन लोन दे रहा है। अगर आप इस बैंक से 50 लाख रुपये का एजुकेशन लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो आपको 92,873 रुपये की EMI देनी होगी।

यह भी पढ़ें : सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं 5 बैंक, 5 लाख रुपये के Loan पर इतनी देनी होगी EMI

Disclaimer: ऊपर बैंकों की जो ब्याज दर दी गई है वह शुरुआती है। इसमें बदलाव संभव है। एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले बैंक से सही ब्याज दर की जानकारी ले लें। 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो