whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चांदी ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न; कीमत 1 साल में पहुंच सकती है 1 लाख पार, जानें- खरीदने का कब है सही समय

Silver Price Can Cross Rs 1 Lakh in 1 Year : चांदी इन दिनों तेजी से चमक रही है। पिछले कुछ समय से इसमें काफी तेजी आई है। पिछले दो महीने में रिटर्न के मामले में इसने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में एक्सपर्ट चांदी में निवेश को भी अच्छा बता रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर चांदी में तेजी इसी गति से रही तो अगले एक साल में यह अच्छा रिटर्न दे सकती है।
03:11 PM May 16, 2024 IST | Rajesh Bharti
चांदी ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न  कीमत 1 साल में पहुंच सकती है 1 लाख पार  जानें  खरीदने का कब है सही समय
पिछले कुछ समय में चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Silver Return is More Than Gold : चांदी की चमक के आगे इस समय सोना भी फीका पड़ रहा है। जिस गति से चांदी की कीमत बढ़ रही है, उससे लगता है कि कहीं यह रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे न छोड़ दे। चांदी की गति अगर ऐसी ही रहती है तो यह 1 साल में ही 1 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर जाएगी। ऐसे में हो सकता है कि यह सोने के मुकाबले ज्यादा भरोसे वाली धातु बन जाए।

Advertisement

इस महीने अभी तक चांदी ने दिया दोगुना रिटर्न

मई महीने में अभी तक रिटर्न के मामले में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ दिया है। मई के इन शुरुआती 16 दिनों में चांदी ने 7.5 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 24 कैरेट के सोने का रिटर्न सिर्फ 3.5 फीसदी रहा है। 1 मई को चांदी की कीमत 83 हजार रुपये प्रति किलो थी। आज 16 मई को यह 89,100 रुपये प्रति किलो हो गई है। ऐसे में चांदी ने इन 16 दिनों में 6100 रुपये का रिटर्न दिया है जो 7.3 फीसदी रहा। वहीं 1 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आज यह 2510 रुपये बढ़कर 74,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इन 16 दिनों में 24 कैरेट के सोने का रिटर्न मात्र 3.5 फीसदी रहा। ऐसे में देखा जाए तो इन 16 दिनों में चांदी ने सोने के मुकाबले दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Gold Silver

पिछले कुछ समय में चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Advertisement

अप्रैल में भी पीछे रह गया था सोना

चांदी से मिला रिटर्न सिर्फ मई में ही नहीं बढ़ा है। पिछले महीने अप्रैल में भी चांदी ने सोने को पीछे छोड़ दिया था। अप्रैल में 22 कैरेट के सोने ने 4.64 फीसदी रिटर्न दिया था। वहीं चांदी ने सोने से कहीं ज्यादा यानी 6.23 फीसदी रिटर्न दिया था। यह स्थिति तब है जब अप्रैल में सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। इसके बाद सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी रहा। हालांकि अक्षय तृतीया वाले दिन जरूर इसमें भारी वृद्धि हुई थी, लेकिन उसके बाद फिर से इसमें गिरावट देखी गई। लेकिन पिछले एक-दो दिन में सोने की कीमत ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।

Advertisement

...तो 1 लाख रुपये हो जाएगी कीमत

एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर चांदी की कीमत में वृद्धि इसी तरह होती रही तो यह 1 साल में 1 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में चांदी एक कीमती धातु की तुलना में इंडस्ट्रियल धातु के रूप में काफी आगे बढ़ी है। अभी चीन की अर्थव्यवस्था थोड़ी गड़बड़ है। जैसे ही इसमें सुधार होता है, चांदी की कीमत और तेजी से बढ़ जाएगी क्योंकि चीन इंडस्ट्री में चांदी का इस्तेमाल काफी करता है।

यह भी पढ़ें : जल्दी ही 2 लाख पार पहुंच जाएगा सोना, जानें- क्या कहता है ट्रेंड
यह भी पढ़ें : 5 साल में दो गुनी हो जाएगी सोने की कीमत! जानें- क्या कहता है ट्रेंड

कब खरीदना रहेगा सही

एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी चांदी की कीमत में और गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। ऐसे में चीन अपना सामान शायद ही अमेरिका भेजे। अगर भेजेगा भी तो उसे काफी टैक्स देना होगा। इसका असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। चीन की अर्थव्यवस्था को सुधरने में कुछ समय लग सकता है। जब तक संभव है कि चांदी की कीमत और कम हो जाए और यह 80 हजार रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच जाए। ऐसे में बेहतर होगा कि चांदी खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार कर लिया जाए। वहीं अगर आप इसे अभी भी खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो