Aadhaar Card को लेकर ताजा अपडेट, फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख नजदीक, जान लें प्रोसेस
Aadhaar Card Free Update Last Date: देशभर के नागरिकों के लिए पहचान के तौर पर आधार और पैन कार्ड के लिए जाना जाता है। कई सरकारी और बाकी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के आधार कार्ड बन चुके हैं। जिसके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है उसे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लोगों के आधार कार्ड में कई तरह की करेक्शन होती हैं जैसे नाम, नंबर, फोटो, आदि। ऐसे में जान लीजिए कि आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख नजदीक है। इस तारीख के बाद आधार अपडेट करवाएंगे तो पैसे भरने पड़ेंगे।
आखिरी तारीख क्या है?
आधार कार्ड को 14 मार्च तक फ्री में अपडेट किया जा सकता है। बात करें ऑनलाइन प्रोसेस की तो अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम या पता ऑनलाइन अपडेट कर रहे हैं तो 50 रुपये पैसे भरने होंगे। 14 मार्च तक आप खुद से जुडी कोई भी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।
Install the latest version of #mAadhaarApp now from Google Play Store or App Store to avail #Aadhaar related services. pic.twitter.com/hE9Pd6c5nf
— Aadhaar (@UIDAI) December 13, 2023
यह भी पढ़ें: हाथ-उंगलियां और आंखें नहीं तो कैसे बनवाएं Aadhaar Card? केंद्र सरकार ने बताया नया तरीका
आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस क्या है?
- सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बाद में, आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
- अब आधार कार्ड अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एड्रेस का ऑप्शन चुनें।
- फिर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर जाएं।
- अब अपडेट एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा।
- इस नंबर को सेव कर लें और फिर कुछ दिनों के बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
- रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक भी कर सकते हैं।
ऐसा जरूरी नहीं कि ऑनलाइन प्रोसेस को ही चुनें। ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आपको किसी आसपास के आधार सेंटर पर जाना होगा लेकिन इसके लिए फीस के तौर पर पैसे देने होंगे।