Aadhaar Card से हटानी है पुरानी तस्वीर, तो मिनटों में ऐसे करें चेंज
Aadhaar Card Photo Update: हम सभी आधार कार्ड को एक मुख्य दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं। चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड खरीदना हो, कई कामों के लिए आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज की भूमिका निभाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपने आधार कार्ड में सही जानकारी रखें। अगर पता या सरनेम चेंज हुआ है तो उसे तुरंत अपडेट करा लें। इसके अलावा अगर आधार में कोई गलती भी है तो उसे भी सही करा लेना सभी के लिए जरूरी है।
आधार में सिर्फ आप नाम, पता, जन्मतिथि ही नहीं बल्कि अपनी तस्वीर को भी चेंज करा सकते हैं। जी हां, ऐसे में अब आपका आधार कार्ड की तस्वीर मजाक का हिस्सा नहीं बन सकेगी। अक्सर लोगों के बीच आधार पर लगी फोटो मजाक की वजह बन जाती है। इसलिए अगर आप भी आधार कार्ड की तस्वीर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आसान तरीके को अपना सकते हैं, आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में कैसे तस्वीर लगा सकते हैं?
कैसे लगाएं आधार कार्ड में फोटो?
आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए सिर्फ ऑफलाइन तरीका अपनाया जा सकता है। हालांकि, ऑनलाइन तरीके में सिर्फ फॉर्म को डाउनलोड करना शामिल है। इसके लिए UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं। uidai.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। यहां आधार नामांकन फॉर्म होगा, उसे डाउनलोड करें। फॉर्म को भरकर नजदीकी आधार सेंटर जाकर जमा करके आ जाएं। यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स चेक की जाएगी। इसके बाद नई तस्वीर भी खींची जाएगी। इसके बाद फीस के रूप में 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इस तरह से आपके आधार कार्ड पर नई तस्वीर अपडेट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Aadhaar से क्या Surname बदलना जरूरी? जानें ऑनलाइन तरीका
आधार कार्ड को कैसे करें डाउनलोड?
- UIDAI की आधिकारिक साइट पर लॉगिन करें।
- यहां My Aadhaar का ऑप्शन होगा, उसे चुनें।
- इसके बाद Download Aadhaar का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- एक पेज ओपन होगा, उसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर दें।
- कैप्चा कोड एंटर करें और फिर लिंक्ड फोन नंबर पर OTP सेंड करें।
- ओटीपी को एंटर करने के बाद आधार को डाउनलोड करें।
- आधार कार्ड को Verify & Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Aadhaar से लेकर DL अब आपके फोन में! बस लिंक करें WhatsApp Number