आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऐसे करें लिंक, जानिए पूरा प्रोसेस
How to link aadhar card and voter card: क्या आपको भी वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने का अलर्ट आ रहा है। अगर आप ये सोच कर इसे लिंक नहीं कर रहे हैं कि इसके लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने होंगे, तो जान लीजिए कि आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं। दरअसल, फेक वोटिंग को रोकने के लिए अब चुनाव आयोग ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की कवायद शुरू कर दी है। जानिए घर बैठे किन तरीकों से आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी से आधार को कैसे करें लिंक
- इसके लिए सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं और 'फॉर्म' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर रजिस्टर यूजर हैं तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर यूजर नहीं हैं तो 'साइनअप' ऑप्शन पर क्लिक कर के डिटेल्स भरने के प्रोसेस को पूरा करें और साइन अप करें।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- रजिस्टर्ड होने के बाद आपके सामने 'फॉर्म 6बी' खुल जाएगा। अब आप अपना विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को चूज करें।
- इसके बाद अपनी डिटेल्स, ओटीपी, आधार नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं।
https://twitter.com/ECISVEEP/status/1777991881915498830?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1777991881915498830%7Ctwgr%5E179ecd56ac5cd10202bcef9d5793deb33cc95f8c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fbusiness%2Fhow-to-link-aadhaar-card-with-voter-id-through-mobile-online-elections-voters-eci-gov-in-nvsp-lok-sabha-election-2024%2F663873%2F
फोन और एसएमएस से ऐसे करें लिंक
अगर आप फोन से आधार और वोटर आईडी को लिंक करना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 1950 पर कॉल करके इसे लिंक कर सकते हैं। वहीं अगर मैसेज के जरिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो 166 या 51969 पर एसएमएस भेज कर भी इसे लिंक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिजनेस शुरू करने का है प्लान? घर बैठे बनाएं कंपनी, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस