whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में शुरू किया 250 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, स्टॉक्स में आया उछाल

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 11 दिसंबर 2024 को रात 11:45 बजे प्लांट को चालू घोषित करने के निर्णय को अंतिम रूप दिया। कंपनी के इस निर्णय के बाद अडानी के शेयरों में उछाल आया।
04:39 PM Dec 12, 2024 IST | Pushpendra Sharma
अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में शुरू किया 250 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट  स्टॉक्स में आया उछाल
Adani Green Energy

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जोधपुर जिले में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के सफल संचालन की घोषणा की है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के अनुसार, इस परियोजना का निर्माण एजीईएल की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड की ओर से किया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

Advertisement

AGEL की स्थिति हुई मजबूत 

इसके साथ ही इस नए विकास से AGEL की कुल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़कर 11,434 मेगावाट हो गई है। जिससे सस्टेनेबल एनर्जी प्रोडक्शन में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है। कंपनी के मुताबिक, सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद 11 दिसंबर 2024 को रात 11:45 बजे प्लांट को चालू घोषित करने के निर्णय को अंतिम रूप दिया गया।

Advertisement

अक्षय ऊर्जा की पहल को मिलेगा बढ़ावा 

इस सौर परियोजना को शामिल करने से देशभर में अक्षय ऊर्जा की पहल को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इससे AGEL का देश की सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी  में योगदान देने के लिए कमिटमेंट का भी पता चलता है। कंपनी ने BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड सहित स्टॉक एक्सचेंजों से इस मील के पत्थर पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।

Advertisement

अडानी समूह के शेयरों में तेजी 

इस खुशखबरी के बाद अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसमें सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक में देखने को मिली है। शेयर 8.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,248.90 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। न केवल अडानी ग्रीन एनर्जी बल्कि अडानी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो