अपनी 2 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में अडानी ग्रुप! कर्ज बना वजह या कुछ और?
Adani Group : देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक अडानी ग्रुप अपनी कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है। सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप अडानी पावर और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियों में प्रमोटर होल्डिंग्स बेचने जा रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई है और सूत्रों का नाम नहीं बताया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स अडानी पावर और अंबुजा सीमेंट में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप या इसके चेयरमैन गौतम अडानी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Reports reveal Adani Group plans to sell a 5% stake in Adani Power and Ambuja Cements to reduce debt. Shares of Adani Power have dropped nearly 3%, while Ambuja Cements is down about 9% amid market fluctuations.
.
.#StockMarket #finogentsolutionsllp#Stocks #Marketing pic.twitter.com/j1AmYtTF7O— Finogent Solutions LLP (@Finogentsolllp) August 22, 2024
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समूह के प्रमोटर्स ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि कर्ज में कमी की जा सके। बता दें कि जून तिमाही की समाप्ति पर प्रमोटर्स के पास अडानी पावर में 72.71 और अंबुजा सीमेंट में 70.33 प्रतिशत ही हिस्सेदारी थी। इस तिमाही की रिपोर्ट आने के बाद अडानी पावर के शेयरों के दाम अपने अब तक के सबसे निचले स्तर (1.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद 686.75 रुपये) पर पहुंच गए थे। वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयरों के भाव में थोड़ी तेजी देखने को मिली थी। इसके भाव में 0.5 प्रतिशत के इजाफे के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयरों की कीमत 632.5 रुपये हो गई थी।
#Adani Group looking to sell up to 5 percent stake in #AdaniPower, Ambuja Cements: CNBC Awaaz
Adani Group has a 72.71% stake in Adani Power and 70.33% stake in Ambuja Cements, as per June quarter shareholding. pic.twitter.com/ERB33RXfX5
— Stockinfo (@stock_info_IND) August 22, 2024
कैसा रहा इन दोनों कंपनियों का प्रदर्शन?
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अडानी पावर के शेयर में करीब 3 प्रतिशत जबकि अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल या फिर ब्लॉक डील्स के जरिए इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा करके उनका टारगेट 15,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने का है। यह कदम कर्ज चुकाने या फिर हिस्सेदारी बेचकर लेवरेज कम करने के लिए उठाया गया है। बता दें कि अडानी ग्रुप ने इसे लेकर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। न्यूज24 इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार 3 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
ये भी पढ़ें: दिल्ली से पटना तक, सस्ता हुआ सोना और चांदी; जल्दी जान लीजिए ताजा रेट
ये भी पढ़ें: मिशेल पूनावाला बनीं अंबानी परिवार की पड़ोसन? शौक सुन उड़ जाएंगे होश