whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अडानी पावर ने हासिल की एक और सफलता, एसएंडपी ग्लोबल से मिला शानदार CSA स्कोर

Adani Power: अडानी पावर ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल के कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में 67 का शानदार स्कोर हासिल किया है। जिससे कंपनी की
06:23 PM Nov 28, 2024 IST | Pushpendra Sharma
अडानी पावर ने हासिल की एक और सफलता  एसएंडपी ग्लोबल से मिला शानदार csa स्कोर
गौतम अडानी।

Adani Power: अडानी समूह नित-कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अडानी पोर्टफोलियो कंपनियों में शामिल अडानी पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल के कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में 67 (100 में से) का असाधारण स्कोर हासिल किया है। इसकी तुलना सेक्टोरल एवरेज 42 और एपीएल के अपने वित्त वर्ष 23 स्कोर 48 से की जा सकती है।

Advertisement

इस तरह हासिल किया स्कोर 

इस स्कोर के साथ अडानी पावर ग्लोबल इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप 80 परसेंटाइल में शामिल है। ह्यूमन राइट्स, ट्रांसपेरेंसी और रिपोर्टिंग, वाटर, वेस्ट एंड पॉल्यूशन जैसे CSA स्कोर के कई तत्वों में यह शीर्ष 100 परसेंटाइल में शामिल है। तीन और तत्वों- एनर्जी, ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी और कम्यूनिटी रिलेशनशिप में यह 90 परसेंटाइल या उससे अधिक श्रेणी में है।

कंपनी का प्रदर्शन 

एसएंडपी ग्लोबल CSA स्कोर एसएंडपी ग्लोबल ESG स्कोर है। जिससे किसी कंपनी के प्रदर्शन का पता चलता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) सिद्धांतों को शामिल करने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है।

Advertisement

क्या है अडानी पावर 

अडानी पावर (एपीएल) अडानी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है। जो भारत में सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक है। कंपनी के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 11 बिजली संयंत्रों में फैली 17,510 मेगावाट की स्थापित थर्मल पावर क्षमता है। इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट भी है। बिजली के हर क्षेत्र में विशेषज्ञों की एक विश्व स्तरीय टीम की मदद से अडानी पावर अपनी विकास क्षमता को प्राप्त करने की राह पर है। कंपनी भारत को गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग कर रही है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो