हवाई यात्रा हुई महंगी! बढ़ा 25% तक किराया, जानें किस रूट पर कितना पड़ा असर?
Air ticket fare get increased: गर्मियों की छुट्टी (Summer vacation) आने से पहले ही लोग हॉलिडे प्लानिंग में जुट जाते हैं। अगर आप भी इस बार गर्मियों की छुट्टी के लिए हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि इस बार की छुट्टियां आपके जेब पर अधिक असर डाल सकती है। ट्रैवल पोर्टल EXIGO की एनालाइसिस के अनुसार पिछले महीने की तुलना अप्रैल के शुरुआती हफ्तों में हवाई किरायों में 39 फिसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली से गोवा, दिल्ली से श्रीनगर, दिल्ली से जम्मू के रूट में किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मई के महीने में इतना बढ़ सकता है किराया
अप्रैल के पहले हफ्ते में हवाई किराए बढ़ने के बाद दावा किया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टी यानी मई के महीने में कोलकाता से बागडोगरा, दिल्ली से बेंगलुरु और दिल्ली से मुंबई की रूट पर 12.7 प्रतिशत किराया बढ़ जाएगा। फ्लाइट की टिकट के किराए की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 से 10 मई के दौरान यात्रियों को कोलकाता से बागडोगरा के लिए 5 हजार 500, दिल्ली से मुंबई के लिए 5 हजार 800, दिल्ली से गोवा के लिए 5 हजार 500, दिल्ली से श्रीनगर के लिए 7 हजार 200 देने होंगे।
हवाई किराए में क्यों हुआ इजाफा
बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार हवाई किराए में इजाफा होने के विस्तारा एयरलाइंस के फ्लाइट्स की कटौती की वजह से हुआ है। सिर्फ विस्तारा ही नहीं बल्कि गो फर्स्ट एयरलाइंस के दिवालिया होने और इंजन में समस्या होने के कारण इंडिगो की 70 से अधिक फ्लाइट के ना चलने का असर एयर ट्रैवल किराए पर पड़ता नजर आ रहा है।
25 से 30 उड़ाने हुई कम
विस्तारा की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि फ्लाइट्स की कमी होने के कारण रोजाना डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 25 से 30 उड़ाने कम हो गई है। वही एयरलाइंस का कहना है कि लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए सभी एयरलाइंस कोशिशों में जुटी है।