होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AI Powered Alexa: टिकट की बुकिंग से लेकर रेस्तरां रिजर्वेशन तक, Alexa की मदद से कर सकेंगे ये सारे काम

Amazon अमेरिका में अपने AI-पावर्ड एलेक्सा को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे कई कॉर्पोरेट पार्टनर्स के साथ लाया जाएगा, जिससे टिकटिंग, राइड-हेलिंग और खाना ऑर्डर करने में मदद मिलेगी।
09:27 PM Nov 19, 2024 IST | Ankita Pandey
Alexa
Advertisement

AI Powered Alexa: अमेजन एलेक्सा का AI वर्जन जल्द ही अमेरिका में लाने की तैयारी में है। जानकारी मिली है कि Amazon का नया AI-पावर्ड Alexa कई कॉर्पोरेट पार्टनर्स के साथ अमेरिका में लॉन्च हो सकता है, जो यूजर्स के लिए राइड-हेलिंग, ग्रोसरी शॉपिंग खरीदारी और रेस्तरां रिजर्वेशन जैसे काम करने में आसानी होगी।

Advertisement

इन पार्टनर की बात करें तो इसमें राइड-हेलिंग के लिए Uber, टिकटिंग के लिए Ticketmaster, लोकल बिजनेस बुकिंग के लिए Vagaro, रेस्तरां रिजर्वेशन के लिए OpenTable, फूड ऑर्डर करने के लिए Grubhub, ग्रोसरी शॉपिंग के लिए Instacart, ट्रैवलिंग के लिए Fodors और डोमेस्टिक सर्विस के लिए Thumbtack शामिल किए गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

जल्द शुरू होगी सेवा

जानकारी मिली है कि जल्द ही इस सुविधा को अमेरिका में शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्त के अंत तक इन कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट पर Amazon के साथ काम करने की जानकारी दी है। उम्मीद है कि Amazon नए Alexa को लॉन्च करने के लगभग तीन साल में कुल मिलाकर लगभग 200 पार्टनर्स और इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ला सकता है।

बता दें कि Amazon ने ChatGPT जैसी AI सुविधाओं के साथ Alexa को नया रूप दिया। इसका इंटरनल कोडनेम Banyan या Remarkable Alexa रखा गया है। इसमें नई AI फीचर्स के साथ वॉयस असिस्टेंट को काफी बेहतर बनाने की क्षमता है।

Advertisement

Amazon

बेहतर पर्सनल असिस्टेंट

कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एलेक्सा के लिए कंपनी का विजन दुनिया का सबसे बेहतरीन पर्सनल असिस्टेंट बनाना है। जेनरेटिव AI हमारे कस्टमर्स के लिए एलेक्सा को और भी बेहतर बनाने का एक बड़ा अवसर देता है और हम दुनिया भर के घरों में पहले से ही आधे बिलियन से ज्यादा एलेक्सा डिवाइस पर और भी ज़्यादा एक्टिव करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अमेजन को उम्मीद है कि नए AI अपडेट एलेक्सा में लोगों की दिलचस्पी को फिर से जगाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि एलेक्सा का भविष्य इस नए AI-इन्फ्यूज्ड असिस्टेंट की सफलता पर टिका हुआ है।

यह भी पढ़ें - Trump के आने से इंडियन फार्मा इंडस्ट्री को होगा फायदा? यहां जानें डिटेल्स

Open in App
Advertisement
Tags :
AI AssistantAI Powered AlexaAI-Infused AssistantAlexaAmazonChatGPT
Advertisement
Advertisement