टार्गेट पूरा करने तक नो टॉयलेट, नो वॉटर ब्रेक, Amazon वेयरहाउस कर्मियों के लिए तुगलकी फरमान
Employee At Amazon Warehouse In Trouble : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के वेयरहाउस में एक तुगलकी फरमान जारी हुआ है। यह फरमान यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है। इसके कारण यहां के कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ रहा है। इन कर्मचारियों की दास्तां सुनकर आप भी कहेंगे कि यह तो टॉर्चर है। स्थिति यह है कि कर्मचारियों के पानी पीने और सू सू करने तक पर पाबंदी लगी हुई है। यह तब तक है जब तक कि ये अपना टार्गेट पूरा नहीं कर लेते। यही नहीं, यहां कर्मचारियों पर छुप-छुपकर नजर रखी जाती है। इसका असर इन कर्मचारियों पर काम पर पड़ रहा है।
हरियाणा का है मामला
यह मामला हरियाणा के मानेसर स्थित अमेजन के वेयरहाउस का है। यहां अमेजन इंडिया के 5 वेयरहाउस हैं। यहां कर्मचारियों को ट्रकों से सामान अनलोड यानी उतारना होता है। हर दिन सामान अनलोड करने का टार्गेट मिलता है। इन वेयरहाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि यहां के सीनियर वॉशरूम में जाकर चेक करते हैं कि कहीं कर्मचारी शिफ्ट टाइम में वहां समय तो खराब नहीं कर रहे। इस कर्मचारी ने बताया कि यहां कर्मचारियों को 30 मिनट लंच के लिए और 30 मिनट चाय के लिए ब्रेक दिया जाता है। अगर वह बिना ब्रेक के काम करते हैं तो भी एक दिन में 4 ट्रक से ज्यादा अनलोड नहीं कर सकते। अमेजन पर ऐसे आरोप अमेरिका में भी लगे थे। साल 2022 और 2023 में वहां वेयरहाउस में काम करने वाले कर्मचारियों ने सुरक्षा और हेल्थ को लेकर आपत्तियां जताई थीं।
दिलाई गई शपथ
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि दो दिन पहले एक शपथ दिलाई गई है। इसमें काम में सुधार करने और टार्गेट पूरा न होने तक पानी और वॉशरूम का ब्रेक नहीं लेंगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें शपथ दिलाई गई है कि जब तक टार्गेट के मुताबिक ट्रकों से सामान नहीं उतार देते, तब तक टॉयलेट और वाटर का कोई ब्रेक नहीं लेंगे।
At Amazon warehouse, an oath : No toilet, water breaks till targets meet - Indian Express 16/06/024 #Amazon #Labour #gurgaon #Haryana @News18Haryana @TOIChandigarh @HTPunjab #manesar #factory #workers @IndianExpress @IndiaToday @htTweets @aajtak @timesofindia @TimesNow @ndtv @ANI pic.twitter.com/fMCzMxe1ee
— Indian Advocate (@AdvocateIndian) June 14, 2024
महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी
कर्मचारियों ने कहा कि इस फरमान से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ट्रक बाहर खुले में खड़े होते हैं। उनसे सामान उतारने पर महिलाएं बुरी तरह थक जाती हैं। वेयरहाउस में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि वेयरहाउस में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां कुछ देर के लिए आराम किया जा सके। महिलाओं को भी यहां 9 घंटे खड़े होकर काम करना पड़ता है। उन्हें 60 छोटे और 40 मीडियम साइज के पैकेट हर घंटे अनलोड करने होते हैं। महिला कर्मचारी ने कहा कि अगर कोई महिला बीमार हो जाए तो उसके पास वॉशरूम या लॉकर रूम में ही जाने का विकल्प है।
Amazon warehouse workers complain of harsh conditions |
‘an Amazon worker at a warehouse in Haryana’s Manesar, said there was no ventilation or cooling, making conditions unbearable’ !!
We’ve just got through a heatwave https://t.co/bKVUlKpGTo— Gargi Rawat (@GargiRawat) June 7, 2024
कंपनी ने कहा- जांच कर रहे हैं
इस मामले में अमेजन इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वेयरहाउस में ऐसी चीजें हो रही हैं तो गलत हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। हम इन चीजों को वहां के मैनेजर से रोकने के लिए कहेंगे। वहीं अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी शिफ्ट में वॉशरूम इस्तेमाल करने और पानी पीने के लिए इनफॉर्मल ब्रेक ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Apple ने दी महिला कर्मचारियों को कम सैलरी, दो एम्प्लॉई ने किया केस
यह भी पढ़ें : Paytm छंटनी को लेकर चर्चा में, कंपनी ने जबरदस्ती लिया इस्तीफा, निकाले कर्मचारी ने सुनाई दास्तां