अदाणी पोर्ट्स की बड़ी छलांग, ग्लोबल रैंकिंग में टॉप-10 में हुआ शामिल
Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कंपनी ने 2024 के एस एंड पी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में वैश्विक परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में टॉप 10 रैंकिंग हासिल की है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2023 के मुकाबले बीते साल तीन अंकों का सुधार किया है।
CSA है ग्लोबल लेवल की प्रभावशाली रैंकिंग प्रणाली
जानकारी के अनुसार एस एंड पी ग्लोबल CSA एक ग्लोबल लेवल की काफी प्रभावशाली रैंकिंग प्रणाली है। इस रैंकिंग में कंपनियों के पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG) पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन पर खरा उतरने के बाद उन्हें 100 में से नंबर दिए जाते हैं, बताया जा रहा है कि इस बार APSEZ को 68 अंक प्राप्त हुए हैं।
We are pleased to announce that APSEZ has made it to the Global Top 10 in transportation and transportation infrastructure in the 2024 S&P Global Corporate Sustainability Assessment, ranking in the 97th percentile!
As the only Indian company in the Top 10 within the sector, we… pic.twitter.com/tVkwXKVHVE
— Adani Ports and SEZ Ltd (@Adaniports) January 8, 2025
CSA रैंकिंग से APSEZ की सस्टेनेबिलिटी प्रयासों को आंका गया
CSA रैंकिंग से APSEZ की सस्टेनेबिलिटी पर किए गए प्रयासों को आंका गया है। जानकारी के अनुसार APSEZ को इस रैंकिंग में 97वें पर्सेंटाइल मिले हैं। बता दें 2023 के मुकाबले रैंकिंग में सुधार ये बताता है कि कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अपनी नीति, प्रक्रिया और उपायों को पहले से बेहतर किया है।
नए इनोवेशन ने दिलाई सफलता
APSEZ के निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि काम में जिम्मेदारी और नए इनोवेशन ज्यादा समय के लिए हमारी सफलता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि नवीनतम मान्यता केवल स्थिरता और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे सभी परिचालनों में स्थिरता को एकीकृत करने के लिए हमारी टीम का समर्पण इस उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हम 2040 तक अपने नेट जीरो लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, देश में सबसे पहले हासिल किया ACI लेवल 5 सम्मान