whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ashneer Grover ने क्यों कहा, 'Anupam Mittal केवल ज्ञान देते हैं पैसा नहीं'

Ashneer & Anupam: अश्नीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल एक दूसरे पर कमेंट का कोई मौका नहीं छोड़ते। शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में भी दोनों के बीच की तकरार काफी फेमस हो गई थी।
03:18 PM Dec 19, 2024 IST | News24 हिंदी
ashneer grover ने क्यों कहा   anupam mittal केवल ज्ञान देते हैं पैसा नहीं

Ashneer Grover Vs Anupam Mittal : अनुपम मित्तल और अश्नीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1 में एक साथ नजर आये थे। शो के दौरान दोनों में अक्सर नोकझोंक होती राहत थी। उस समय लगता था कि शायद यह TRP बढ़ाने का कोई तरीका है, लेकिन बाद में पता चल कि दिनों का रिश्ता ही ऐसा है। मित्तल बतौर जज अब भी इस शो से जुड़े हैं। जबकि अश्नीर ग्रोवर पहले सीजन के बाद शो में दिखाई नहीं दिए।

Advertisement

साधते रहते हैं निशाना

शार्क टैंक इंडिया से भले ही अश्नीर ग्रोवर ने अपना नाता तोड़ लिया हो, लेकिन अनुपम मित्तल पर निशाना साधने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते। अनुपम के साथ भी कुछ ऐसा ही है। उन्हें भी जब मौका मिलता है अश्नीर पर शब्दों के तीर दाग देते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने शो के सीजन की फोटो देखकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सीधे अश्नीर ग्रोवर से जोड़ा गया। इसके बारे में जानने से पहले, अश्नीर के मित्तल को लेकर किए गए हालिया कमेंट के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें - अमेरिका के असर से लाल हुआ Stock Market, अब यहां से कहां जाएगा बाजार?

Advertisement

सुनाया पुराना किस्सा

अश्नीर ग्रोवर हाल ही में एक पैनल डिस्कशन में शामिल हुए। जब उनसे पूछा गया कि शुरुआती दिनों में अपने ब्रांड को स्थापित करने के लिए उन्होंने क्या सबसे अजीब काम किया, तो उन्होंने अनुपम मित्तल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। अश्नीर ने कहा, मैं एक बार फंड जुटाने के लिए अनुपम मित्तल के पास गया था। लेकिन वह केवल मुझे गोल-गोल घुमाता रहा और एक भी पैसा नहीं दिया। वह आज भी किसी को कुछ नहीं देता। वह सिर्फ ज्ञान देता है, पैसे नहीं।

Advertisement

याद की सबसे बड़ी उपलब्धि

ग्रोवर ने उन दिनों की याद करते हुए आगे कहा कि मैं अनुपम मित्तल के ऑफिस के नीचे बने कैफ़े में उसका इंतजार करता, जहां एक डोसा वाला था। मैंने उसे भारतपे का एक QR कोड दिया और अनुपम मित्तल से मिलने की कोशिश करते समय यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई। जब भी उस डोसा वाले का QR काम करना बंद कर देता, तो वह सीधे मुझे कॉल करता। वह शायद उन पहले 10 लोगों में से एक था, जिनके पास हमारा QR कोड था। बता दें कि अशनीर पेमेंट ऐप BharatPe के को-फाउंडर थे।

अश्नीर ने क्यों तोड़ा नाता?

अश्नीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में ‘शार्क’ के रूप में दिखाई दिए थे, जिससे उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली। इसके बावजूद उन्होंने अगले सीजन में वापसी करने से इनकार कर दिया, और सार्वजनिक रूप से कहा कि पहले सीजन उनका ही ‘दबदबा’ था। साथ ही यह भी कि अब शो उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।

'उनकी आत्मा को शांति मिले'

अब बात करते हैं अनुपम मित्तल के अश्नीर पर किए कमेंट की। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में अनुपम को एक तस्वीर दिखाई गई, जिसमें ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन में बतौर जज दिखे अनुपम मित्तल के अलावा अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, गजल अलघ, नमिता थापर, पीयूष बंसल और विनीता सिंह नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखकर अनुपम ने कहा, ‘ओह ये तो KBC की है। मैं ये फोटो जानता हूं, ये पहले सीजन के वक्त की है, क्योंकि तब कुछ शार्क्स हमारे साथ थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके इस बयान को अश्नीर ग्रोवर से जोड़कर देखा गया। बता दें कि अनुपम शादी डॉट कॉम के फाउंडर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो