whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया में रहने का मौका! एक साल के लिए नौकरी और अवकाश वीजा ऑफर

Australia Holiday Visa: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लोगों को नौकरी पाने का एक खास मौका है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियन वर्किंग हॉलिडे मेकर कार्यक्रम लॉन्च किया है। जिसमें 18 से 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
07:57 AM Oct 15, 2024 IST | Shabnaz
भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया में रहने का मौका  एक साल के लिए नौकरी और अवकाश वीजा ऑफर
ऑस्ट्रेलियाई वर्किंग हॉलिडे मेकर

Australia Holiday Visa: 18 से 30 साल के नौजवानों के लिए ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करने करने का एक सुनहरा अवसर है। हॉलिडे मेकर कार्यक्रम के तहत एक साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में काम के साथ छुट्टियां भी मना सकेंगे। आपको बता दें कि भारत आधिकारिक तौर पर 16 सितंबर 2024 को इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया का 50वां वर्किंग हॉलिडे मेकर पार्टनर देश बनकर सामने आया।

Advertisement

क्या है ऑस्ट्रेलियाई वर्किंग हॉलिडे मेकर?

ऑस्ट्रेलिया ने वर्किंग हॉलिडे मेकर (WHM) कार्यक्रम 1975 में शुरू किया है। इसका उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ तमाम देशों के नौजवानों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना है। इसके तहत युवा वयस्कों को एक साल की छुट्टी दी जाती है, इस दौरान युवक पढ़ाई के साथ काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

Advertisement

इस महीने बंद हो जाएंगे आवेदन

ऑस्ट्रेलिया के सहायक आव्रजन मंत्री मैट थिस्टलथवेट ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हुई जो इसी महीने के आखिर में खत्म हो जाएगी। जिसमें 18 से 30 साल के भारतीयों को एक साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहने और काम के साथ पढ़ाई करने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने इस कदम को दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते की पहल बताया। इसमें चयन के लिए कोई खास प्रक्रिया नहीं है बल्कि रेंडम तरीके से युवाओं को चुना जाएगा। जिनका सेलेक्शन होता है वह अगले साल की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया जाना शुरू कर सकते हैं।

Advertisement

जो मन करे वह काम कर सकेंगे

थिस्टलेथवेट ने इस स्कीम के बारे में आगे बताते हुए कहा कि यह वीजा भारतीय नौजवानों को ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति को जानने और उनके चुनिंदा सेक्टर में काम करने की आजादी देता है। इसमें किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी। आपको बता दें कि अब तक इसमें 1000 वीजा के लिए 40000 आवेदन मिल चुके हैं। आगे भी इस प्रोग्राम को चलाया जाता रहेगा। इससे दोनों देशों के नौजवानों को एक दूसरे की संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका! बढ़ी आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो