whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

आयुष्मान भारत योजना के तहत किन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज? ऐसे निकालें लिस्ट

Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान भारत कार्ड होने के बावजूद ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि किस अस्पताल में इस योजना फायदा उठाया जा सकता है। जानिए कैसे निकालें अस्पतालों की लिस्ट।
09:23 PM Apr 16, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
आयुष्मान भारत योजना के तहत किन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज  ऐसे निकालें लिस्ट
ayushman bharat (1)

Ayushman Bharat Yojna: केंद्र सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले लोगों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत लोग इसके अंतर्गत आने वाले सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कैंसर से लेकर किडनी, हार्ट, डेंगू, मलेरिया डायलिसिस, घुटना और कूल्हा ट्रांसप्लांट जैसी कई बीमारियों का फ्री में इलाज करवा सकते हैं।  इसमें गरीब तबके के लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिलती है। हालांकि, ये कार्ड होते हुए भी लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि किस अस्पताल में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

कैसे पता करें कि किस अस्पताल में होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज

आर्थिक रूप से कमजोर लोग अगर आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद बीमारी, मोबाइल नंबर और किस इलाके में रहते हैं इसकी डिटेल्स भरें। ये डिटेल्स सब्मिट करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें अस्पताल और उसका पता लिखा होगा।

ये भी पढ़ें: किस तरह दोस्त से दुश्मन बन गए ईरान और इजराइल?

कैसे करें आयुष्मान योजना के लिए अप्लाई

  • आयुष्मान कार्ड के लिए वो ही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
  • इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले  ऑफिशियल वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करे।
  • अब मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें। इसके बाद ओटीपी सबमिट करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें स्टेट चुनें।
  • अब नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और बाकी जरूरी डिटेल्स फिल करें।
  • फैमिली मेंबर के में टैब में लाभार्थी ऐड करें। इसके बाद सरकार जरूरी डिटेल्स का आकलन करने के बाद आपको आयुष्मान जारी कर देगी।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो