Ayushman Card के बिना फ्री में कैसे कराएं इलाज? गरीबों के लिए सीएम योगी का ऐलान
Ayushman Card: सरकार जनता को आर्थिक मदद देने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसमें राशन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक लाभ दिया जाता है। सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिससे आम जनता 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। लेकिन सीएम योगी ने आयुष्मान कार्ड से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कार्ड नहीं होगा वह लोग भी फ्री में इलाज करवा पाएंगे।
सीएम योगी ने क्या किया ऐलान?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में उनके पास कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगी थी। जिसपर सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनको इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, उनका भी ट्रीटमेंट किया जाए। सीएम ने इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी उसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: अस्पताल घर आएगा…और होगा इलाज! कई ऑपरेशन थियेटर, Lifeline Express इन लोगों को देती है सुविधा
इस दौरान यूपी सरकार ने कहा कि जिन लोगों के पास इलाज के पैसे नहीं और आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया गया है, ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार पैसे देगी। इलाज के दौरान अस्पताल का जो भी खर्च होगा वह राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए गए कि अब तक जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वह भी बनवाया जाए। सीएम के इस आदेश से जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिली है।
एक नई शुरुआत, स्वास्थ्य और सम्मान के साथ!
अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत के तहत ₹5 लाख तक के मुफ़्त उपचार का लाभ मिलेगा। यह महत्त्वपूर्ण कदम हमारे बुज़ुर्गों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए एक नई शुरुआत है।#HealthForAll… pic.twitter.com/dMbyS6nrFe
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 11, 2024
आयुष्मान कार्ड के फायदे
आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए केंद्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है उनको अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिलता है। इसके तहत कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण के अलावा कई बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: PMJAY Scheme: 5 लाख का इंश्योरेंस फ्री कैसे मिलेगा? जान लें आवेदन करने की प्रक्रिया