whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐसा क्या हुआ कि Bajaj Finance के शेयरों को खरीदने की मच गई होड़?

Bajaj Finance Stock Analysis: नए साल का दूसरा दिन भी शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार करते नजर आये। इस दौरान बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।
02:55 PM Jan 02, 2025 IST | News24 हिंदी
ऐसा क्या हुआ कि bajaj finance के शेयरों को खरीदने की मच गई होड़

Stock Market Update: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में आज शानदार रैली देखने को मिली है। बाजार की शुरुआत के साथ ही कंपनी के शेयर ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार कर रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक यह 7% से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका था। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने जो कुल तेजी हासिल की है, लगभग उतना यह एक ही दिन में चढ़ गया है।

Advertisement

इतना है टार्गेट प्राइस

कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी से यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इसकी वजह क्या है और क्या इसे अब पोर्टफोलियो में शामिल करना अच्छा रहेगा? सबसे पहले बात करते हैं तेजी के कारण की। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म Citi ने बजाज फाइनेंस को Buy रेटिंग दी है। फर्म ने इसके लिए 8,150 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। फिलहाल यह स्टॉक 7,424 रुपये के आसपास चल रहा है। Citi के विश्वास को ध्यान में रखते हुए निवेशक इसे जमकर खरीद रहे हैं और इसकी कीमत चढ़ रही है।

यह भी पढ़ें - 19 साल में कंपनी खड़ी करने वाले Adit Palicha कौन? बिजनेस इनके लिए बच्चों का खेल

Advertisement

यहां से मिल रहा सपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बजाज फाइनेंस को मॉर्गेज फाइनेंसिंग, सेल्स फाइनेंसिंग और नए बिजनेस वेंचर से सपोर्ट मिल रहा है। Citi का कहना है कि कंपनी की स्थिति अच्छी है। हालांकि, उसने यह भी कहा है कि मैनेजमेंट ट्रांजीशन बजाज फाइनेंस के लिए महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि पिछले एक महीने यानी 2 दिसंबर, 2024 से लेकर आज तक इस शेयर में 11% से अधिक का उछाल आया है।

Advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

अब बात करते हैं कि इस स्टॉक खरीदना चाहिए या नहीं? ब्रोकरेज फर्म Citi इस शेयर पर बुलिश है और उसने Buy रेटिंग दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस पर कवरेज देने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 26 ने इसे खरीदने की सलाह दी है। छह का कहना है कि फिलहाल इसे होल्ड किया जाए जबकि 4 का मानना है कि इसे बेचना सही रहेगा। बजाज फाइनेंस की तरह Bajaj Finserv के शेयर भी उछाल पर हैं।

यह भी पढ़ें – देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई?

यह भी पढ़ें – सरकार से Fertilizer कंपनियों को मिला Package आपकी भी करा सकता है कमाई, समझिये पूरा गणित

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो