whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Bank Holidays Alert! 3 दिन के लिए यहां बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम

Bank Holidays 26 April to 28 April: आज कई राज्यों में विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। ऐसे में कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज, दफ्तर समेत बैंकों की भी छुट्टी है। आइए जानते हैं आपके शहर में बैंक कब-कब बंद है?
12:09 PM Apr 26, 2024 IST | Simran Singh
bank holidays alert  3 दिन के लिए यहां बंद रहेंगे बैंक  लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम

Bank Holidays 26 April to 28 April: आज 26 अप्रैल, शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का दूसरा चरण चल रहा है। कई राज्यों में विभिन्न लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में सरकार की ओर से पहले ही उन क्षेत्र के लिए घोषणा कर दी गई थी कि जहां स्कूल, कॉलेज, दफ्तर समेत बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो आपको 3 दिनों का इंतजार करना होगा। आज से 3 दिनों के लिए कई जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

26 अप्रैल 2024, शुक्रवार से 28 अप्रैल 2024, रविवार तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। लोकसभा चुनाव के चलते भारत के कई शहरों में तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कारण मतदान होने वाले क्षेत्रों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। जबकि, चौथे शनिवार और रविवार होने के कारण 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 राज्य और 89 सीटों के लिए वोटिंग

आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 13 राज्यों की इन 89 सीटों के लिए हो रही है। इस दौरान जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वहां के बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया जा चुका है कि 26 अप्रैल और 7 मई 2024 को मतदान से संबंधित क्षेत्रों में पब्लिक हॉलिडे रहेगा।

लगातार 3 दिनों के लिए यहां बंद रहेंगे बैंक

1.उत्तर प्रदेश

  • मेरठ
  • मथुरा
  • अलीगढ
  • अमरोहा
  • बागपत
  • बुलन्दशहर
  • गाजियाबाद
  • गौतमबुद्धनगर

2. बिहार

  • किशनगंज
  • कटिहार
  • पूर्णिया
  • भागलपुर

3. छत्तीसगढ़

  • कांकेर
  • महासमुंद
  • राजनांदगांव

4. महाराष्ट्र

  • वर्धा
  • बुलढाणा
  • अकोला
  • अमरावती
  • हिंगोली
  • नांदेड़
  • परभणी
  • यवतमाल वाशिम

5. कर्नाटक

  • हासन
  • चित्रदुर्ग
  • तुमकुर
  • मांड्या
  • मैसूर
  • कोलार
  • दक्षिण कन्नड़
  • चामराजनगर
  • बेंगलुरु ग्रामीण
  • बेंगलुरु उत्तर
  • बेंगलुरु सेंट्रल
  • बेंगलुरु दक्षिण
  • चिकबल्लापुर
  • उडुपी चिकमगलूर

6. मणिपुर

  • बाहरी मणिपुर

7. मध्य प्रदेश

  • बैतूल
  • दमोह
  • खजुराहो
  • सतना
  • रीवा
  • टीकमगढ़
  • होशंगाबाद

8. असम

  • करीमगंज
  • सिलचर
  • मंगलदोई
  • नवागोंग
  • कलियाबोर

ये भी पढ़ें- इन स्मार्टफोन पर 50% तक की छूट, जल्दी उठा लें फायदा

9. राजस्थान

  • पाली
  • कोटा
  • अजमेर
  • बाड़मेर
  • जोधपुर
  • जालौर
  • उदयपुर
  • बांसवाड़ा
  • राजसमंद
  • भीलवाड़ा
  • झालावाड़-बारां
  • चित्तौड़गढ़
  • टोंक-सवाई माधोपुर

10. त्रिपुरा

  • त्रिपुरा पूर्व

11. जम्मू और कश्मीर

  • जम्मू

12. पश्चिम बंगाल

  • दार्जिलिंग
  • रायगंज
  • बालुरघाट

13. केरल

  • कासरगोड
  • कन्नूर
  • वटकारा
  • वायनाड
  • कोझिकोड
  • मलप्पुरम
  • पोन्नानी
  • पलक्कड़
  • अलाथुर
  • त्रिशूर
  • चलाकुडी
  • एर्नाकुलम
  • इडुक्की
  • कोल्लम
  • अटिंगल
  • कोट्टायम
  • अलाप्पुझा
  • मावेलिककारा
  • पथनमथिट्टा
  • तिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: 1 या दो दिन नहीं, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो