Bank Holidays August 2022: अगले हफ्ते 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरी लिस्ट यहां देखें
नई दिल्ली: 7 अगस्त से लगातार तीन दिनों तक भारत के विभिन्न हिस्सों में लेंडर्स बंद रहेंगे। अगस्त के दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने के दूसरे सप्ताह में छह बैंक अवकाश हैं। देश के कई क्षेत्रों में बैंक रक्षा बंधन, मुहर्रम जैसे कई अवसरों पर बंद रहेंगे। अगस्त में 18 बैंक अवकाश हैं, जिनमें से एक दिन निकल चुका है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही अगस्त 2022 के लिए बैंक छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार मुहर्रम, रक्षा बंधन, पेट्रियट डे और वीकेंड के लिए 8, 9, 11, 12, 13 और 14 अगस्त को बंद रहेंगे। देश भर के बैंक 15 अगस्त को बंद रहेंगे, जो इस महीने सोमवार है।
अगस्त में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) 28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)
(Zolpidem)