whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2024: RBI की ओर से बैंकों की छुट्टी की लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती है। अप्रैल महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की हॉलिडे की लिस्ट जारी हो गई है। इसके तहत कुल 14 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे, आइए अप्रैल की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखते हैं।
12:31 PM Mar 27, 2024 IST | Simran Singh
bank holidays in april 2024  अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक  देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays

Bank Holidays in April 2024: जल्द ही मार्च का महीना समाप्त हो जाएगा। साथ ही 2023-2024 का फाइनेंशियल ईयर भी समाप्त हो जाएगा। अप्रैल की शुरुआत के साथ 2024-25 का वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। 1 अप्रैल को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बात करें पूरे महीने की तो 30 दिनों वाला अप्रैल का महीना कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान नवरात्रि, ईद समेत अन्य खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से किस दिन और किस अवसर पर कहां-कहां बैंकों को बंद किया जाएगा? आइए इसके बारे में अप्रैल में बैंकों हॉलिडे लिस्ट के जरिए जानते हैं।

Advertisement

अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीखदिनछुट्टीपूरे देश या राज्य में बैंक बंद
1 अप्रैल 2024सोमवारवित्तीय वर्ष के अंत में बैंकों के खाते बंद होने के कारण छुट्टी होगी।कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम।
5 अप्रैल 2024शुक्रवारबाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात-उल-विदा के कारण बैंक बंद होंगे।हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर
7 अप्रैल 2024रविवारसाप्ताहिक छुट्टीदेशभर में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024मंगलवारगुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और पहला नवरात्रिबेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024बुधवारईदकोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे
11 अप्रैल 2024गुरुवारईदपूरे देश में बैंक की छुट्टी
13 अप्रैल 2024शनिवारमहीने का दूसरा शनिवारदेशभर में बैंक बंद रहेंगे
14 अप्रैल 2024रविवारसाप्ताहिक छुट्टीदेशभर में बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल 2024सोमवारहिमाचल दिवसगुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024बुधवारश्री रामनवमीअहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर
20 अप्रैल 2024शनिवारगरिया पूजाअगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024रविवारसाप्ताहिक छुट्टीदेशभर में बैंक बंद रहेंगे

इसके अलावा 27 अप्रैल और 28 अप्रैल 2024 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार है। ऐसे में देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधाओं को अपनाकर आप लेनदेन कर सकते हैं। जबकि, एटीएम की मदद से कैश निकासी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा अपडेट! चालू रहेंगे बैंक, जानें कौन-सी सर्विस का उठा सकेंगे लाभ

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो