whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हम 7 लाख महीना कमा, 3 लाख बचा लेते हैं, बाकी कहां खर्चें? कपल की पोस्ट पर सजेशंस की बाढ़

Bengaluru Techie Couple Not Able To Spend Income : बेंगलुरु का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल अपनी ज्यादा कमाई से परेशान है। इस कपल की सैलरी इतनी ज्यादा है कि वह इसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पूछा है कि महीने की बची हुई रकम को कहां और कैसे खर्च किया जाए। यूजर्स ने इस पर कई तरह के जवाब दिए हैं:
11:45 AM Jun 18, 2024 IST | Rajesh Bharti
हम 7 लाख महीना कमा  3 लाख बचा लेते हैं  बाकी कहां खर्चें  कपल की पोस्ट पर सजेशंस की बाढ़
ज्यादा कमाई से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल।

Bengaluru Techie Couple Not Able To Spend Income : एक तरफ जहां कुछ लोग कम कमाई से परेशान हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिनके लिए ज्यादा कमाई सिर दर्द बन गई है। बेंगलुरु का कपल ऐसे ही लोगों में शामिल है। इस कपल की सैलरी इतनी ज्यादा है इन्हें समझ में नहीं आता कि इसे कहां खर्च करें। टैक्स और सारे खर्च निकालने के बाद भी इनके पास हर महीने काफी पैसे बचते हैं। इस कपल ने लोगों से पूछा है कि कोई बताए कि बची हुई रकम को कहां और कैसे खर्च किया जाए। कपल ने अपनी इस समस्या को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। किसी ने दान करने की बात कही है तो किसी ने प्रॉपर्टी खरीदने को कहा है।

खर्चे से दोगुनी ज्यादा कमाई, बच्चे भी नहीं हैं

बेंगलुरु में काम करने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल 7 लाख रुपये महीने कमाता है। दोनों की उम्र 30-30 साल है। इनकी यह कमाई ही इनके लिए सिर दर्द बनी हुई है। कमाई खर्चे से दोगुनी है। कोई बच्चा भी नहीं है। यह कपल अपनी कमाई को इस प्रकार खर्च करता है:

  • 2 लाख रुपये महीने म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी मार्केट में निवेश करते हैं।
  • 1.5 लाख रुपये रहने, खाने आदि में खर्च हो जाते हैं।
  • खुद की कार भी है। कुछ रकम दूसरी जरूरतों में पूरी हो जाती है।
Software Couple

ज्यादा कमाई से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल।

3 लाख रुपये बचते हैं हर महीने

कपल का कहना है कि सारे खर्चे निकालने और टैक्स चुकाने के बाद भी उनके पास हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा बचते हैं। कपल ने बताया कि वे उस रकम को कहां खर्च करें, इसके बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। यह रकम उनके बैंक अकाउंट में पड़ी हुई है। कपल का कहना है कि वह और ज्यादा रुपये नहीं कमाना चाहता।

सोशल मीडिया पर मांगी मदद, यूजर्स ने कहा- मुझे गोद ले लो

इस कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Grapevine पर लोगों से मदद मांगी है। इस पोस्ट को Grapevine के फाउंडर Saumil ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। कपल ने पूछा है कि बची हुई रकम को कहां खर्च किया जाए। उनकी इस पोस्ट पर (Grapevine पर) 200 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। काफी यूजर्स ने फनी जवाब दिए हैं। कुछ जवाब इस प्रकार हैं:

  • भगवान जीवन में ऐसी समस्या मुझे भी दे दे।
  • कुछ पैसे मुझे दे दो। मेरी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है।
  • मुझे गोद ले लीजिए। सारे पैसे खर्च हो जाएंगे।
  • आप सफलता से पीड़ित हैं।

कुछ यूजर्स ने अच्छे भी जवाब दिए

  • आप रकम को दान कर सकते हैं या चैरिटी में दे सकते हैं।
  • इस रकम से आप कोई ऐसा कोर्स करें जिससे स्किल बढ़े।
  • एक घर खरीदें और अच्छा इंटीरियर करके इसे किराए पर दे दें।

यह भी पढ़ें : महंगाई डायन अभी और खाएगी! दूध-चीनी ने काटी जेब तो सब्‍ज‍ियों के दाम में लगी आग, एक्‍सपर्ट बोले-और बढ़ेंगे दाम

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो