Saving Schemes : अब राशन के डिब्बे में नहीं छुपाना होगा पैसा, 100 रुपये से सेविंग कर सकती हैं हाउस वाइफ
Saving Schemes for Housewives: हाउस वाइफ के लिए कई खास सेविंग स्कीम है, जो उन्हें पैसे बचाने में मदद कर सकती है। इसमें पोस्ट ऑफिस और म्युचुअल फंड स्कीम शामिल हैं, जिसकी शुरुआत 100 रुपये से होती है। आइये इनके बारे में जानते हैं..
06:46 PM Oct 07, 2024 IST | News24 हिंदी
Saving Schemes for Housewives: भारत में महिलाएं अभी भी राशन के डिब्बों में पैसे रखती हैं, जो इनका इमरजेंसी फंड होता है। हर महीने हाउसवाइफ घर के खर्चों में से पैसे बचाकर सेविंग करती हैं। ऐसे में कुछ स्कीम ऐसी हैं,जो आपके पैसे को सेफ भी रखती हैं और इसमें बढ़ोतरी भी करती हैं।
यहां हम आपको कुछ स्कीम के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आने वाली हैं। ये सभी सेविंग स्कीम 1 से 5 साल के टाइम लाइन के साथ आती हैं। इसमें इंवेस्टमेंट की शुरुआत 100 रुपये से की जा सकती है। इसमें म्यूचुअल फंड और अन्य स्कीम शामिल हैं, जिससे आप अपने लिक्विड कैश को बढ़ा सकते हैं।
Advertisement
म्यूचुअल फंड
- अगर आप एक छोटे अमाउंट से शुरुआत करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
- इसमें आप 100 रुपये के शुरूआती अमाउंट के साथ इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
- म्यूचुअल फंड में आप SIP में निवेश कर सकते हैं, जिसमें कम नुकसान और अधिक मुनाफा होता है।
- SIP में हर महीने एक फिक्स अमाउंट इंवेस्ट किया जाता है।
- इसके अलावा कई ऐसे ऐप्स भी हैं, जो आपको म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने में मदद कर सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
- PPF स्कीम भारतीयों में सेविंग करने का एक आसान और पसंदीदा ऑप्शन है।
- ये आपके पास के पोस्ट ऑफिस और बैंक में आपके इसकी सुविधा मिल जाती है।
- इस स्कीम में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है।
- PPF स्कीम में इंवेस्टमेंट करने पर आपको 8% का सालाना इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- इसमें 15 साल का टेन्योर होता है और इंवेस्टमेंट के 5 साल पूरे होने पर आप 50% तक की धनराशि निकाल सकते हैं।
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट
- अगर आप अपने पैसे को बैंक में सेफ रखना चाहते हैं तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट एक सेविंग ऑप्शन हो सकता है।
- सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक में इस स्कीम की सुविधा मिलती है।
- इस स्कीम में अमाउंट और टेन्योर इंवेस्टर ही तय करता है।
- अलग-अलग बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग होते हैं, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।
- फिक्स्ड डिपॉजिट के पैसे को जरूरत होने पर कभी भी निकाला जा सकता है, हालांकि ऐसा करने पर आपके अमाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें - शेयर मार्केट में हाहाकार…पर ये ‘शेर’ फिर भी ‘हरे’ में बरकरार, लगाई 2% की छलांग
पोस्ट-ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट
- पोस्ट-ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भारत सरकार की स्कीम है।
- इसमें 5 साल की टेन्योर है, जिसमें 7.6% सालाना ब्याज मिलता है।
- सिंगल अकाउंट होने की स्थिति में इसमें आप 1,500 रुपये से लेकर 4,50,000 रुपये तक का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
- वहीं ज्वाइंट अकाउंट होने पर इंवेस्टमेंट 9 लाख तक पहुंच सकता है।
Advertisement