whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zomato और Swiggy को कड़ी टक्कर! OLA  ला रहा 10 मिनट फूड डिलीवरी ऐप

ओला ने जोमैटो और स्विगी को टक्कर देने के लिए अपना 10 मिनट फूड डिलीवरी ऐप लाने की तैयारी में हैं। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया पर दी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
09:59 PM Dec 18, 2024 IST | Ankita Pandey
zomato और swiggy को कड़ी टक्कर  ola  ला रहा 10 मिनट फूड डिलीवरी ऐप

Ola 10 Minute Food Delivery: ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 18 दिसंबर को पोस्ट के जरिए दी थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बुधवार को प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि  हां, ONDC के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हम अगले स्तर पर ले जा रहे हैं! आज पूरे भारत में भोजन और अन्य कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 10 मिनट फूड डिलीवरी भी शामिल है।

आगे उन्होंने कहा कि ओएनडीसी कमर्शियल का भविष्य है! ओएनडीसी डिजिटल नेटवर्क पर चीजों और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेक्ड इनिशिएटिव है। यहां हम आपको लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

ओला डैश ऐप लॉन्च

आपको बता दें कि ओला ने बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है। मीडिया  रिपोर्ट में 17 दिसंबर को बताया कि यह सेवा कस्टमर्स  को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में फूड ऑर्डर करने की अनुमति देती है। रिपोर्ट के अनुसार डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में लाइव है। एप्लिकेशन में रेस्तरां की लिस्ट  1 किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है।

बता दें कि ओला डैश कंपनी की 10 मिनट की ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस थी। इसे लॉन्च होने के छह महीने बाद 2022 में बंद कर दिया गया। फिलहाल ओला ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से फूड और बेवरेज सर्विस देता है, लेकिन यह केवल सीमित शहरों में है। ओला डैश ऐसे समय में सामने आया है जब क्विक फूड डिलीवरी ऐप इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल, स्विगी के बोल्ट और ब्लिंकिट के बिस्ट्रो प्लेटफॉर्म कस्टमर्स के लिए भोजन और नाश्ते की 10 मिनट डिलीवरी के बिजनेस मॉडल के साथ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - फेमस यूट्यूबर को SEBI का फटका! बैन किया 19 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले चैनल्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो