मोदी सरकार का रिटर्न गिफ्ट, आंध्र प्रदेश पर क्यों मेहरबान BJP, बजट पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू?
Budget 2024 On Andhra Pradesh : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का पूर्णकालिक बजट पेश किया। मोदी 3.0 का यह पहला और निर्मला सीतारमण का 7वां बजट रहा। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू को रिटर्न गिफ्ट दिया। केंद्र ने उनके लिए अपना खजाना खोल दिया। आइए जानते हैं कि आंध्र प्रदेश पर मोदी सरकार क्यों मेहरबान है?
आंध्र प्रदेश को मिला आर्थिक पैकेज
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आंध्र प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने राज्य की पूंजी की जरूरतों को स्वीकार कर लिया। इसके तहत बजट में आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें : Budget 2024: कोई बोला ‘कुर्सी बचाओ’ तो किसी ने कहा ‘नीतीश-चंद्रबाबू से डरा हुआ’, जानें विपक्ष का रिएक्शन
इस प्रोजेक्ट से किसानों को होगा लाभ
निर्मला सीतारमण ने पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट से वहां के किसानों को फायदा मिलेगा। इस परियोजना के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी। साथ ही आंध्र प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए सरकार की ओर से जल, बिजली, रेलवे और सड़क जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे के लिए बजट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Budget 2024: नई टैक्स व्यवस्था में फायदा या पुरानी में, समझें दोनों में क्या है अंतर?
आंध्र प्रदेश पर क्यों मेहरबान है मोदी सरकार?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद केंद्र की राजनीतिक परिस्थितियां बदल गईं। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। ऐसे में घटक दल टीडीपी और जेडीयू के सपोर्ट से मोदी 3.0 की सरकार बनी। मोदी सरकार पर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार दबाव बनाने में सफल रहे। इसका असर बजट 2024 में देखने को मिला। सरकार के बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए स्पेशल घोषणाएं की गईं।
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu tweets "On behalf of the people of Andhra Pradesh, I thank the PM
Modi and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, for recognising the needs of our State and focusing on a Capital, Polavaram, industrial nodes and development of backward… pic.twitter.com/ylF9eixIHe— ANI (@ANI) July 23, 2024
बजट पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे राज्य की जरूरतों को पहचाना और वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। केंद्र की यह मदद आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में बहुत मददगार साबित होगी। मैं इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए आपको बधाई देता हूं।