होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Budget 2025: इनकम टैक्स में छूट से आपको कितना फायदा? यहां समझिए

Union Budget 2025: वित्त मंत्री बजट पेश कर दिया है। उन्होंने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है जबकि 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वालों को 70 हजार रुपये तक की बचत होगी।
12:44 PM Feb 01, 2025 IST | Sameer Saini
featuredImage featuredImage
Advertisement

Budget 2025 Income Tax: वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत अब सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। जबकि 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वालों को 70 हजार रुपये की बचत होने वाली है। जबकि 25 लाख तक 1.10 लाख रुपये की बचत होने वाली है। सीतारमण ने बताया है कि ITR और टीडीएस की लिमिट को भी बढ़ाया गया है। जहां टीडीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई है तो वहीं, टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों को भी राहत दी गई है।

Advertisement

कितनी कमाईटैक्स में फायदा
8 लाख रुपये30 हजार रुपये
9 लाख रुपये40 हजार रुपये
10 लाख रुपये50 हजार रुपये
11 लाख रुपये65 हजार रुपये
12 लाख रुपये80 हजार रुपये
18 लाख रुपये70 हजार रुपये
20 लाख रुपये90 हजार रुपये
25 लाख रुपये1 लाख 10 हजार रुपये

टैक्स देनदारी होगी कम 

सरकार का कहना है कि अगर आपकी आय 10 लाख रुपये है, तो आपको 50,000 रुपये का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। वहीं, अगर आपकी आय 25 लाख रुपये है, तो आपको 1.10 लाख का फायदा होगा। इस फैसले से लोगों की टैक्स देनदारी कम होगी और वे ज्यादा पैसे बचा पाएंगे। नई टैक्स व्यवस्था को अपनाने से कई लोगों को पुरानी व्यवस्था के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

ये भी जानें नई टैक्स रिजीम कितना बदला

आय (₹ लाख में)पुराना टैक्स स्लैब (%)
नया टैक्स स्लैब (%)
0-30%0%
3-65%0%
6-910%5%
9-1215%10%
12-1520%15%
15-1830%20%
18-2130%25%
21-2430%30%
24 से ज्यादा30%30%

ये भी पढ़ें : गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा; Ai, ब्रॉडबैंड सर्विस से लेकर टीवी सस्ता करने का ऐलान

Advertisement
Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement