whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद, पीली, नीली या काली क्यों? कौन सा रंग किस बात का संकेत?

Vehicle Number Plates: सड़कों पर लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं, जिनपर अलग अलग रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं। ये नंबर प्लेट नीली, पीली, काली या हरी होती हैं। क्या आप जानते हैं इनके रंग अलग क्यों होते हैं?
11:00 AM Sep 18, 2024 IST | Shabnaz
गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद  पीली  नीली या काली क्यों  कौन सा रंग किस बात का संकेत

Vehicle Number Plates: किसी भी वाहन को खरीदते समय उसके लिए एक नया नंबर अलॉट किया जाता है। कई बार लोग अपनी पसंद का नंबर लेना चाहते हैं, जिसके लिए वो एक्ट्रा पैसे देते हैं। ये नंबर जिस प्लेट पर लिखे होते हैं उनका कलर अलग अलग होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? आज आपको बताएंगे कि इन हरी, पीली, नीली प्लेटों के पीछे वजह क्या होती है? इनका रंग क्या कहता है?

Advertisement

नीली नंबर प्लेट का मतलब

गाड़ियों पर कई रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं, जो व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। जैसे अगर कोई नीली नंबर प्लेट की गाड़ी में सफर कर रहा है तो इससे पता चलता है कि वो दूसरे देशों में रहने वाले राजनयिक (राजदूत) हैं। इन नंबर प्लेट पर 10 CC 50 जैसे नंबर लिखे होते हैं। इसमें CC का मतलब फुलफॉर्म कांसुलर कोर होता है। UN नंबर लिखी गाड़ियां यूनाइटेड नेशंस के कर्मचारियों की होती हैं।

ये भी पढ़ें: Jio लाया ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर, एक साल Free इंटरनेट, बेनिफिट्स देखकर हो जाएंगे दीवाने  

Advertisement

काली नंबर प्लेट का मतलब

काले कलर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां कम दिखती हैं। लेकिन फिर भी ये कहीं पर दिख जाएं तो समझिए कि ये गाड़ियां कर्मशियल हैं, जोकि रेंटल होती हैं। इसमें खास बात ये है कि इनको चलाने के लिए कर्मशियल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं चाहिए होता है। ये गाड़ियां गाड़ियां लग्जरी होटल ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

Advertisement

पीली नंबर प्लेट का मतलब

पीले रंग की नंबर प्लेट आमतौर पर देखने को मिल जाती है। ये रंग ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रक, बसों, जेसीबी को दिया जाता है। इनका प्रयोग व्यवसाय के लिए किया जाता है। इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवर को वैध कर्मशियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

Number Plate

हरी नंबर प्लेट का मतलब

पिछले कुछ सालों में हरे रंग की नंबर प्लेट देखने को मिली हैं। हरे रंग की प्लेट वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक होती हैं। देश में जो गाड़ी भी इलेक्ट्रिक होती है उसको सरकार की तरफ से ये हरे रंग की नंबर प्लेट दी जाती है। इसमें कर्मशियल गाड़ियां आती हैं, जबकि पर्सनल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद भी हो सकती है।

लाल नंबर प्लेट का मतलब

कई नई गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट लगी दिखती है। इस कलर को ऐसी गाड़ियों के लिए जारी किया जाता है जो नई होती हैं, जिनको उनका परमानेंट नंबर नहीं दिया गया होता है। लाल रंग की प्लेट अस्थायी नंबर को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें: भारत की ‘लंगर ट्रेन’ कौन सी? जहां फ्री मिलता खाना, यात्री साथ लाते हैं अपने बर्तन!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो