मिस्ड कॉल से पता चलेगा PF अकाउंट बैलेंस, जानें डिटेल
Check PF Balance By Missed Call: भारत में नौकरी कर रहे लोगों को प्रोविडेंट फंड या पीएफ के बारे में अच्छे से पता होता है। एक नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ फीसदी हिस्सा हर महीने पीएफ के रूप में काटा जाता है और खाते में जमा होता रहता है। इसमें कंपनी का भी उतना ही कॉन्ट्रिब्यूशन होता है। हर महीने यह पैसा अपने-आप पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि उनके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो चुके हैं। आप यह जानकारी सिर्फ एक मिस्ड कॉल से जान सकते हैं।
पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने का यह तरीका बेहद आसान है। अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको किसी वेबसाइट या फिर लिंक पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए बस अपने फोन से एक नंबर डायल करें और बिना बात करे डिटेल मिल जाएगी। मात्र मिस्ड कॉल से यह काम चुटकियों में हो जाएगा।
Here are 4 ways to check PF Account balance and Statement Check.#EPFO #HumHainNa pic.twitter.com/q0QTEnphLK
— EPFO (@socialepfo) June 10, 2019
बैलेंस चेक करना है तो किस फोन नंबर पर मिस्ड कॉल दें?
फोन नंबर डायल करने के बाद एक बेल जाएगी और फिर फोन खुद की कट जाएगा। इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन और कंपनी के कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी दी गई होगी। इसके अलावा पूरा बैलेंस भी इसी मैसेज में पता चल जाएगा। अपने मोबाइल फोन से 9966044425 पर कॉल करें और सारी जानकारी मिल जाएगी।
मैसेज करके भी जान सकते हैं बैलेंस
इसके कॉल करने के अलावा मैसेज के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 नंबर पर मैसेज में EPFOHO UAN लिखना है। आपका नंबर पीएफ खाते से लिंक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का Garib Rath Trains पर बड़ा अपडेट, रंग बदलेगा, सीटें भी बढ़ेंगी