Chhath Puja 2024 Bank Holiday: छठ पूजा पर कब-कब बंद रहेंगे बैंक? नवंबर में कितनी छुट्टी और
Chhath Puja 2024 Bank Holiday: आज से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। छठ पर स्कूल कॉलेजों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। त्योहार के चलते कुछ राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें दूसरा शनिवार और एक रविवार शामिल है। जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे उसमें बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है। इन तारीखों में बैंक जाने से पहले एक बार RBI की लिस्ट देखकर घर से निकलें।
किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
देश में छठ का त्योहार शुरू हो चुका है। इस पर्व के मौके पर देशभर में कई राज्यों में बैंकों में काम नहीं किया जाएगा। इसकी लिस्ट RBI ने जारी की है। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, बैंकों में 7 और नवंबर 8 नवंबर को बैंक बंद रहेंगी। 7 नवंबर (गुरुवार) को छठ पूजा संध्या अर्घ्य के अवसर पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 8 नवंबर (शुक्रवार) को छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के लिए, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक रखने का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें: नवंबर 2024 की इन तारीखों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट
9 और 10 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी
7 और 8 नवंबर की छुट्टी के बाद भी बैंकों में अगले दो दिन तक काम नहीं किया जाएगा। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। 9 नवंबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे। चौथी छुट्टी रविवार की रहेगी।
बैंक में अन्य छुट्टियां
इस महीने 15 नवंबर (शुक्रवार) को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल में बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टी गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा के मौके पर दी गई है। इसके अलावा कनकदास जयंती (Kanakadasa Jayanti) पर 18 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम (Seng Kutsnem) के अवसर पर भी बैंकों में काम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन में Upper Berth या लोअर बर्थ पर क्या कहता है रेलवे का नियम